Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowमहिला पुलिसकर्मी ने पेश की बहादुरी की मिसाल, पुल से छलांग लगाते...

महिला पुलिसकर्मी ने पेश की बहादुरी की मिसाल, पुल से छलांग लगाते हुए सात मोबाइल चोरों को धर दबोचा

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में तैनात महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी के द्वारा यातायात ड्यूटी के अंतर्गत वीआईपी घाट पर तैनात रहकर बहादुरी की मिसाल पेश की। वीआईपी घाट पर ड्यूटी में तैनात रहकर महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी ने चोरों के पीछे भागकर पुल से छलांग लगाते हुए सात मोबाइल चोरों में से एक को धर दबोचा। दबोचे गये उक्त मोबाइल चोर को महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी के द्वारा रोड़ी बेलवाला पुलिस के हवाले किया गया। महिला होमगार्ड 2214 बबली रानी जनपद हरिद्वार की बहादुरी के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स श्री केवल खुराना (आई.पी.एस.) द्वारा महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी जनपद हरिद्वार को कमाण्डेन्ट जनरल] होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है। उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments