Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandमहिला ने तीन युवकों पर अपने घर में घुसकर मारपीट करने का...

महिला ने तीन युवकों पर अपने घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

रामनगर(सलीम मलिक )। निकटवर्ती छोई गांव की एक महिला ने तीन युवकों पर अपने घर में घुसकर अपने व अपने पति के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। सावित्री देवी पत्नी प्रकाश चन्द्र निवासी ग्राम- गजपुर बडुवा छोई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 25 अक्टूबर की शाम जब वह अपने घर में ही मौजूद थी तो ललित मोहन पुत्र लच्छी राम, गौरव पुत्र नन्दराम व उसका भाई अर्जुन निवासी ग्राम गजपुर मुझे व मेरे पति प्रकाश चन्द्र (सोनू) को जान से मारने की नियत से मेरे घर में घुस आये। घर में घुसते ही इन लोगों ने मेरे पति को बुरी तरह से लाठी डण्डो व सरिये व धारदार नुकीले नुमा औजार से जान से मारने की नियत से मेरे पति पर प्रहार कर दिए। अपने पति की चीख पुकार सुनकर में भी अपने पति की जान बचाने के लिए गई की उनके द्वारा मुझे भी बुरी तरह मारते पीटते हुए घर में रखे घरेलू सामान भी तोड़ डाला। जाते जाते यह लोग धमकी देने लगे कि तुझे जान से मारकर तेरे टुकड़े-टुकड़े कर कोसी में बहा देगें। और तेरी लाश का भी पता नही चलेगा। पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है क्योंकि हमारी पहुँच बहुत उपर तक है। पुलिस में गए तो जान से मार दिया जायेगा। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments