रुद्रप्रयाग-संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य डा भानु प्रकाश देवली आज 37 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये है । उनके विदाई समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे सहायक निदेशक डा०चण्डी प्रसाद घिल्डियाल शामिल हुए। इस अवसर पर घिल्डियाल ने कहा कि डा० देवली का जीवन शिक्षा एवं सस्कृत के लिए समर्पित रहा। उन्होंने 37 बर्ष की लम्बी सेवा मे व्यवहार कुशलता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण की इसके लिए संसकृत जगत उन्हे हमेशा स्मरण करता रहेगा।
इस अवसर पर उप महानिदेशक ने नये प्राचार्य के रुप मे शशिभूषण बमोला को पद भार सौंपते हुए विद्यालय के कुशल संचालन करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुन्दरियाल ने कहा कि कि एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नही होता ,वह समाज की सेवा मे आजीवन लगा रहता है। उन्होंने देवली के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया।
सेवानिवृत्ति पर डा० देवली ने कहा कि कुशल प्रशासक एवं विद्वान अधिकारी निदेशक डा०घिल्डियाल का उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपस्थित होना बड़े गौरव का क्षण है,उन्होंने कहा कि वे निरन्तर संस्कृत की सेवा मे शेष जीवन ब्यतीत करेंगे।
इस मौके पर प्राचार्य शशी भूषण बमोला,देवी प्रसाद, सुखदेव प्रसाद सिलोडी, प्रवीण कुमार, कुलदीप डिमरी, श्रीमती नन्दा देवी सेमवाल, संस्कृत महाविद्यालय विद्यापीठ की प्राचार्य डा०पुष्पा नौटियाल सहित कई जनप्रतिनिधि तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।
Recent Comments