* तीर्थ पुरोहित ब्राह्मणों के विजय तिलक के साथ कांग्रेसियों का जनसंपर्क अभियान जारी
हरिद्वार(कुलभूषण)। आगामी निकाय चुनाव में कोरी -डोर मुक्त, नशा मुक्त, अपराध मुक्त एवं मेडिकल कालेज के निजीकरण का विरोध कांग्रेसियों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। भविष्य के लिए चिंतित हरिद्वार वासियों का कांग्रेस पार्टी को समर्थन इस बात का सबूत है कि हरिद्वार में अगला मेयर कांग्रेस पार्टी का होगा। उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान एवं आयुषी टंडन पार्षद प्रत्याशी खन्ना नगर वार्ड नं 19 में जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यक्त किए।
बताते चलें कि नया हरिद्वार कॉलोनी स्थित कांग्रेस सेवादल अश्यक्ष इंजी॰ अश्विन कौशिक के कार्यालय में तीर्थ पुरोहित ब्राह्मणों श्रेय शर्मा, मानस विद्या कुल, यश शुक्ला, रेवांत शर्मा, राहुल पांडेय
द्वारा मंत्रोचारण किया गया और विजय तिलक के साथ जीत की कामना की। ब्राह्मणों का आशीर्वाद के उपरांत पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी के पुत्र वरुण बालियान ने जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है कांग्रेस का जन समर्थन बढ़ता जा रहा है। इससे स्पष्ट हो गया है कि हरिद्वार में अगला मेयर कांग्रेस पार्टी का ही होगा।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर हरिद्वार की जनता ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान सहित समस्त वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने का निर्णय कर लिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर एवं सोम त्यागी ने हरिद्वार की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है। विकास की तलाश में हरिद्वार की जनता कांग्रेस पार्टी में अपना भविष्य देख रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कांग्रेसियों की सभा में जुटी भीड़ को देकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होगा। अनिल भास्कर ने कहा हरिद्वार में एक बार फिर कांग्रेस का मेयर चुना जाएगा।
विभाष मिश्रा ने कहा जनता के समर्थन से कांग्रेस को भारी मोहम्मद से विजय हासिल होगी। इस मौके पर कैश खुराना, दीपक टंडन ,लता जोशी,अंजू मिश्रा,शशि झा,नलिनी दीक्षित ,रचना शर्मा,उदित विद्याकुल पूर्व महासचिव ,रोहित सहगल,पंडित राकेश शर्मा ,शिखा शर्मा,राजू सहगल ,रजनी सहगल,अरविंद अधिकारी,राजेश शर्मा,कमल शर्मा,अश्वनी शर्मा,हिमांशु बहुगुणा,सचिन चौधरी,रामबाबू बंसल,मनोज धीमन ,लक्ष्य चौहान,ओम पहलवान,आरती खुराना ,मालिनी भास्कर ,रजनीश अग्रवाल ,रमा टंडन ,सुषमा टंडन ,सागर टंडन ,रूबी टंडन ,राज कुमार खुराना ,गगन खुराना ,नीरज शर्मा ,शशि भूषण ,प्रतीक भास्कर ,सीमा शर्मा ,अनिरुद्ध शर्मा ,अरुण शर्मा,सुमन तनेजा ,पुष्पा पंवार ,पूनम राज सहित वार्ड की सम्मानित जानता भारी संख्या में उपस्थित रही
Recent Comments