मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की जनता को नव वर्ष के पहले दिन एक साथ दो तोहफे दिए। उन्होंने बताया कि नौ लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक तकनीकी से लैस पुस्तकालय, स्टडी एवं शोध केंद्र बनेंगे। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले यूथ को वर्ष भर कैरियर गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड ने ग्राम पंचायत दरांती में राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला में प्रस्तावित पुस्तकालय स्टडी एवं शोध केंद्र हेतु पांच लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत मल्ला घोरपट्टा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिकसैन में प्रस्तावित पुस्तकालय स्टडी एवं शोध केंद्र हेतु चार लाख रुपए स्वीकृत कर दिया गया है।
जिला पंचायत द्वारा इसकी निविदा भी स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी माह दोनों सेन्टरो को विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद राजकीय इंटर कालेज बांसबगड, राजकीय बालिका इंटर कालेज धारचूला, राजकीय इंटर कालेज बरम, राजकीय इंटर कालेज उच्छैती, राजकीय इंटर कालेज नाचनी, राजकीय इंटर कालेज डोर में द्वितीय चरण में तथा तृतीय चरण में शेष इंटर कालेजों में इसी तरह से सेंटर संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन सेंटरों को संचालित करने के लिए समुदाय आधारित सहयोग की भी कार्य योजना तैयार की गई है। इन सेंटरों में वर्ष भर गतिविधियां आयोजित की जाएगी,इसके लिए बकायदा कलैण्डर तैयार किया जा रहा है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि इन सेंटरों के माध्यम से युवाओं को नशा की प्रवृत्ति से दूर रखते हुए आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जाना प्रमुख लक्ष्यों में एक है। इसके लिए जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग को सहयोगी पार्टनर बनाया गया है।
Recent Comments