Monday, December 23, 2024
HomeNationalस्वतंत्रता दिवस पर वीरता को सलाम : सेना के 6 रणबांकुरों को...

स्वतंत्रता दिवस पर वीरता को सलाम : सेना के 6 रणबांकुरों को शौर्य चक्र और 116 को मिलेगा वीरता पदक

नई दिल्ली, विभिन्न अभियानों में वीरता तथा शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेना के छह रणबांकुरे को स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य चक्र से तथा 116 को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर कुल 154 सैन्य कर्मियों को पदकों के लिए चुना गया है। इनमें छह सैन्य कर्मियों को शौर्य चक्र, चार को बार के साथ वीरता के लिए सेना पदक, 116 को वीरता के लिए सेना पदक तथा 28 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

मद्रास रेजीमेंट की 18वीं बटालियन के कैप्टन आशुतोष कुमार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर करने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में ही आतंकवादियों से लोहा लेने वाले राष्ट्रीय राइफल्स की 44 वीं बटालियन के मेजर अरुण कुमार पांडे, राष्ट्रीय राइफल की 55 वीं बटालियन के मेजर रवि कुमार चौधरी, राष्ट्रीय राइफल्स की 16 वीं बटालियन के कैप्टन विकास खत्री, राष्ट्रीय राइफल्स की 9वीं बटालियन के राइफलमैन मुकेश कुमार और राष्ट्रीय राइफल की 34 वीं बटालियन के सिपाही नीरज अहलावत को भी शौर्य चक्र से सुशोभित किया जाएगा। वीरता के लिए दिए जाने वाले सेना पदक में भी 15 वीरों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments