देहरादून (विकासनगर), सहसपुर क्षेत्र के तीन गांवों के ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए सात करोड़ की नई पेयजल योजनाओं का कार्य शुरू किया गया। विधायक सहदेव पुंडीर ने योजनाओं के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरु करा दिया। विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अटकफार्म, जगतपुर खादर, दूधई में अलग अलग तीन योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, जिससे करीब दस हजार की आबादी की पेयजल किल्लत दूर होगी। अटकफार्म में 494.51 की लागत से बनने वाली पेयजल योजना अटकफार्म, कैंचीवाला, तेलपुरा अपर, तेलपुरा लोअर की सात हजार की आबादी को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराएगी।
जगतपुर खादर में 107.76 लाख की लागत से बनने वाली योजना से तीन हजार की आबादी को लाभ मिलेगा, जबकि दूधई में बनने वाली 92.74 लाख की लागत से बनने वाली योजना एक हजार की आबादी की पेयजल किल्लत दूर करेगी। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं के तहत जलाशय निर्माण, पाइप लाइन बिछाने के साथ ही घरेलू जल संयोजन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक पूरे सहसपुर क्षेत्र से पेयजल किल्लत को समाप्त कर दिया जाएगा। हर घर में पीने का पर्याप्त पानी मुहैया कराना केंद्र सरकार की भी प्राथमिकता है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत भी कराई जा रही है। इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, एसडीओ बीएस रावत, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, यशपाल नेगी, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, ताराचंद, धीरज रावत, मदन मोहन खंतवाल, राजू थापा, शरद रावत, रघुवीर सिंह, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments