Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttarakhandखौफनाक :  पति ने गंडासा से वार कर पत्नि को उतारा मौत...

खौफनाक :  पति ने गंडासा से वार कर पत्नि को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, जनपद के कालसी क्षेत्र से हत्या की खबर से हड़कंप मच गया , मिल रही जानकारी के मुताबिक  साहिया के फटेऊ गांव में पति ने पत्नी की गर्दन पर गंडासा से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तहसीलदार के अनुसार लगता है प्रथमदृष्टा  आवेश में आकर पत्नी की हत्या की बात सामने आ रही है।
    मिली जानकारी के अनुसार घटना बृहस्पतिवार  दोपहर की है, जहां तहसील क्षेत्र कालसी अंतर्गत राजस्व क्षेत्र समाल्टा के फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान घर पर पत्नी गुड्डी देवी (35) और ढाई साल की बेटी के साथ मौजूद था। दोनों का विवाह करीब चार साल पहले हुआ था। बताया जा रहा है कि इस बीच किसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी हो गई। जिस पर गजेंद्र सिंह घर से बाहर चला गया। गुड्डी देवी बेटी के साथ सो गई। कुछ देर बाद गजेंद्र सिंह गंडासा लेकर वापस लौटा और अचानक पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति जंगल की ओर भाग गया। बेटी की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां गुड्डी देवी का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिनाटा, प्यारे राम शर्मा, जगत राम शर्मा, मिनाक्षी, भोपाल दास मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को हिरासत में ले लिया। तहसीलदार ने बताया कि शव के साथ ही घटना स्थल से गंडासा कब्जे में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments