Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandचाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों पर दोगुनी होगी फुटपाथ...

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों पर दोगुनी होगी फुटपाथ की चौड़ाई

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी दून में चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच मुख्य सड़कों के फुटपाथ का चौड़ीकरण होगा। इनका सौंदर्यीकरण भी होगा।

फुटपाथों की चौड़ाई करीब दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने सर्वे से जुड़ा काम पूरा कर लिया है। एजेंसी नामित होने के साथ आगे टेंडर जारी किए जाएंगे। योजना पर करीब 58 करोड़ रुपये का बजट खर्च होना है। फुटपाथों की चौड़ाई न्यूनतम 1.8 मीटर रहेगी। कहीं-कहीं इससे ज्यादा भी फुटपाथ चौड़े बनेंगे। स्कूल से आने-जाने के दौरान छात्र बोर न हों, इसके लिए दीवारों पर उनके सीखने के लिए चित्रकारी की जाएगी। पहले चरण में चकराता रोड, राजपुर रोड, गांधी रोड, तिलक रोड और ईसी रोड के फुटपाथ में काम होगा। फुटपाथों पर होर्डिंग व्यवस्थित तरीके से लगवाए जाएंगे और बच्चों के लिए बैठने के भी इंतजाम होंगे। पर्यावरण एवं सामाजिक नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड नेहा डोभाल ने बताया कि प्रोजेक्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। पैदल आने-जाने के दौरान कोई दिक्कतें पेश न आएं। स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट को लेकर छात्रों, अभिभावकों, व्यापारियों, आम लोगों ने भी अपने सुझाव दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments