Tuesday, January 21, 2025
HomeStatesUttarakhandमहाकुंभ कोरोना जांच महा घोटाले पर आरएसएस खामोश क्यों : धस्माना

महाकुंभ कोरोना जांच महा घोटाले पर आरएसएस खामोश क्यों : धस्माना

देहरादून, महाकुंभ के कोरोना जांच महाघोटाले पर कांग्रेस ने सीधा आरएसएस व प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़ा कर दिया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस से वार्ता करते हुए हरिद्वार महाकुंभ के कोरोना जांच महाघोटाले को भाजपा सरकार का महापाप करार देते हुए कहा कि पूरे देश का हिन्दू जनमानस इस बात से आश्चर्य चकित है कि हरिद्वार में मां गंगा के तट पर आयोजित होने वाले सनातनी हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व में कोरोना जांच का इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया जिससे करोङों देशवासियों के स्वास्थ्य व जान से जुड़ा मामला है और महाकुंभ के दौरान दूसरी लहर में जिस प्रकार से लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों लोग संक्रमित हुए।

इस महाघोटाले पर एक शब्द भी आज तक नहीं बोले। श्री धस्माना ने कहा कि अब यह एक स्थापित सत्य है जिसे सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है कि महाकुंभ में कोरोना जांच में घोटाला हुआ है और इस विषय पर वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री के जो बयान हैं उससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल में इस महाघोटाले को अंजाम दिया गया है

ऐसे में यह मुद्दा केवल उत्तराखंड का नहीं बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है किंतु आज तक न तो प्रधानमंत्री श्री मोदी न केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और ना आरएसएस प्रमुख या उनका कोई जिम्मेदार पदाधिकारी इस विषय पर एक भी शब्द नहीं बोला जो बड़े अचरज की बात है। इसलिए कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से सीधे सवाल पूछ रही है कि क्या गंगा मैया व हिन्दू इनके लिए वोट ध्रुवीकरण का साधन मात्र हैं। इसका उत्तर जनता भी जानना चाहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments