Friday, December 27, 2024
HomeNationalSBI, HDFC Bank या ICICI Bank में कौन दे रहा है FD...

SBI, HDFC Bank या ICICI Bank में कौन दे रहा है FD पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज, चेक करें डिटेल्‍स

नई दिल्‍ली. कोरोना संकट के बीच ज्‍यादातर निवेशक ऐसे विकल्‍प की तलाश कर रहे हैं, जिसमें कम से कम जोखिम (Low Risk) पर अच्‍छा मुनाफा (Return) मिले. ऐसे में बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स (Bank FD) योजनाएं आकर्षक विकल्‍प नजर आता है. हालांकि, पिछले कुछ समय में ज्‍यादातर बैंकों ने जमा पर ब्‍याज दरों (Interest Rates) में बड़ी कटौती की है. फिर भी देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इं‍डिया (SBI) समेत कई निजी बैंक वरिष्‍ठ नागरिकों (Senior Citizens) को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम पर अच्छे ब्याज की पेशकश कर रहे हैं. इस समय एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं.

चेक करें स्‍टेट बैंक की एफडी पर ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्पेशल एफडी का नाम एसबीआई वी केयर (SBI We care) है. एसबीआई की इस योजना में वरिष्‍ठ नागरिकों को 5 से 10 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.20 फीसदी ब्याज उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर मिल रहा है. वहीं, स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 5 से 10 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए HDFC बैंक की दरें
देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का कर्जदाता एचडीएफसी सीनियर सिटिजंस केयर एफडी (HDFC Senior Citizen Care FD) स्कीम के तहत 5 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में वरिष्‍ठ नागरिकों को आम लोगों से 0.75 फीसदी ज्‍यादा ब्याज उपलब्‍ध करा रहा है. वरिष्‍ठ नागरिकों को एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. आईसीआईसीआई बैंक गोल्‍डन ईयर्स (Golden Years) नाम से सीनियर सिटीजन को स्कीम ऑफर कर रहा है. इस पर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments