Wednesday, January 15, 2025
HomeNationalVIDEO: जूनागढ़ के होटल में अचानक घुस आया शेर, केबिन में बैठे...

VIDEO: जूनागढ़ के होटल में अचानक घुस आया शेर, केबिन में बैठे गार्ड ने जब देखा तो…

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagarh) से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जूनागढ़ के एक होटल के इस वीडियो में एक शेर छोटा सा बोर्ड फांदकर होटल में घुस जाता है और वहां घूमता दिखाई दे रहा है. हाईवे पर बने इस होटल में पास के ही जंगल से घुसा ये शेर थोड़ी देर यहां-वहां घूमने के बाद बिना कोई नुकसान किए वापस चला जाता है. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जंगल के राजा की इस मॉर्निंग वॉक का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 8 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे का है. वीडियो में शेर होटल में यहां-वहां घूमता दिख रहा है कुछ मिनटों बाद वह एक छोटा बोर्ड फांदकर सड़क की तरफ जाता दिख रहा है. जहां से शेर फांद रहा है वहीं पर होटल के गार्ड का केबिन बना हुआ है. केबिन के अंदर बैठा गार्ड शेर को सामने देखकर उठ खड़ा होता है. आखिर में वह जंगल की ओर भाग जाता है. होटल में अलग-अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि शेर का ये वीडियो जूनागढ़ रेलवे स्टेशन के पास बने होटल सरोवर पोर्टिको का है.

बता दें जूनागढ़ में शेरों का इस तरह चहल-कदमी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां शेर हाईवे के बीचोंबीच बैठे दिख जाते हैं या फिर किसी गाड़ी के ऊपर चढ़ते दिख जाते हैं. पिछले कुछ समय से ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें शेरों के गांवों के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments