Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandजब 52 जोड़ो ने लिए एक साथ लिए फेरे, नाते-रिश्तेदारों के साथ...

जब 52 जोड़ो ने लिए एक साथ लिए फेरे, नाते-रिश्तेदारों के साथ ही आस- पास के लोग भी पहुंचे शादी देखने

“सांसद ने एक लाख और विधायक ने की पचास हजार धनराशि देने की घोषणा”

देहरादून, जिस पल का इंतजार था आखिर वो आ ही गया। जब 52 जोड़ो ने एक साथ फेरे लिए तो हर किसी के हाथ उनको आशीर्वाद देने के लिए बढ़ गए, मौका था श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से किये गए विवाह समारोह का। इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने एक लाख तो विधायक खजान दास ने पचास हजार रुपए धनराशि देने की घोषणा की।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए, ऐसे में बतौर प्रतिनिधि उनको कार्यक्रम में भेजा गया। उन्होंने कहा की समिति की ओर से छोटे स्वरूप में की गई ये शुरुआत आज बड़ा रूप ले चुकी हैं। इनसे सभी को सीख लेनी चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही समिति को इस तरह के आयोजन के लिए एक लाख की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही सबसे अयोध्या चलने का आह्वान किया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जो उल्लास आज यहां आयोजको की आंखों में है, वो वाकई तारीफ के काबिल है। उन्होंने नए जोड़ो को कहा कि इस संगठन को कभी मत भूलिएगा।
विधायक खजानदास ने आयोजको को बधाई देते हुए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समिति को इस आयोजन की बधाई दी।
वहीं समिति की ओर से इन 52 निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर शुक्रवार से भव्य आयोजन शुरू हो चुके थे। इसके तहत पहले दिन संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया गया। शनिवार को कालिका मार्ग स्थित कालिका मंदिर से बारात की निकली, जो रात्रि विश्राम के बाद रविवार को हिंदू इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड स्थित पांडाल में पहुंची। जहां धूमधाम से कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी। इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिल रहा है।
समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया। इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजलवान आदि ने विशेष सहयोग किया।

 

आॕनलाइन मेन्टोरशिप्ट कार्यक्रम ‘द कैरियर गुरू’ का सफलतापूर्वक समापन

देहरादून, आसरा ट्रस्ट द्वारा Chevening Alumni Fund द्वारा वित्तपोषित ऑनलाइन मेन्टोरशिप्ट कार्यक्रम – The Career Guru का समापन कार्यक्रम आसरा ट्रस्ट एवं ज्ञान ज्योति ट्रस्ट द्वारा सयुंक्त रुप से संचालित कौशल विकास केंद्र (skillability) तपोवन रोड, सुंदरवाला पर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों से आये हुए बच्चों के लिए करियर गाइडेंस सत्र के साथ-साथ एक ज्ञान मंथन मेले का भी आयोजन किया गया।

करियर गाइडेंस सत्र का शुभारंभ समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती जी द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ करियर गाइडेंस की महत्व पर जोर दिया तथा वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए आसरा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने Chevening तथा डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम को The Career Guru कार्यक्रम के संचालन लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड के पांच जिलों के 200 से अधिक शिक्षकों को करियर गाइडेंस के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मुकुल सती द्वारा प्रशक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये तथा बच्चों को उनके भविष्य कि दिशा तय करने में मदद करने का आवाहन किया।
इसके बाद निदेशक अकादमिक शोध श्रीमती वन्दना गर्ब्याल द्वारा ज्ञान मंथन मेले का शुभारम्भ किया तथा देहरादून तथा उधम सिंह नगर के लगभग 30 से अधिक विद्यालयों से आये हुए बच्चों द्वारा विज्ञान एवं गणित से सम्बंधित मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 500 से बच्चों ने भाग लिया। अकादमिक शोध श्रीमती बन्दना गर्ब्याल जी द्वारा मॉडल्स का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा अपने सम्बोधन में आसरा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कौशल विकास केंद्र से कोर्स पूर्ण करने वाले 60 युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर देहरादून के नगर शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमलाल भारती, शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ज्ञान ज्योति ट्रस्ट के श्री अरुण खन्ना, विभिन्न गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि,आसरा की अध्यक्षा शाइला बृजनाथ, सचिव श्रीमती नीलू खन्ना, ट्रस्टी अदिति पी कौर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आसरा की अध्यक्षा शाइला बृजनाथ ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा वंचित बच्चों के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धत्ता प्रकट की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments