Friday, November 15, 2024
HomeNationalनए साल में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपका फोन...

नए साल में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल, देखें लिस्ट

WhatsApp Alert: यदि आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, 31 दिसंबर के बाद से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। यदि आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो इसमें व्हाट्सएप चलना बंद हो सकता है। नए साल से 49 स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का समर्थन नहीं मिलेगा। इन फोन में एपल आईफोन भी शामिल हैं।

दरअसल, हर साल व्हाट्सएप कई सारे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। सपोर्ट बंद करने का मतलब यह है कि कुछ डिवाइस के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट जारी नहीं किया जाता है। पहले से इंस्टॉल एप काम करता रहता है लेकिन अपडेट ना मिलने की वजह से एप को नए फीचर्स नहीं मिल पाते हैं और सिक्योरिटी का खतरा रहता है।

इस साल भी कई सारे स्मार्टफोन से व्हाट्सएप के लिए 31 दिसंबर से सपोर्ट बंद हो रहा है। Gizchina की एक रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में एपल, सैमसंग से लेकर हुआवै तक के फोन शामिल हैं।

इन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

एपल आईफोन 5
एपल आईफोन 5सी
आर्कोस 53 प्लैटिनम
एचटीसी डिजायर 500
हुआवै एसेंड डी
हुआवै एसेंड डी1
हुआवै एसेंडD2
हुआवै एसेंडG740
हुआवै एसेंड मेट
हुआवै एसेंड P1
क्वाड एक्सएल
लेनोवो A820
एलजी एनक्ट
एलजी ल्यूसिड 2
एलजी ऑप्टिमस F3Q
एलजी ऑप्टिमस F3
एलजी ऑप्टिमस F5
एलजी ऑप्टिमस F6
एलजी ऑप्टिमस F7
एलजी ऑप्टिमस L2 II
एलजी ऑप्टिमस L3 II
एलजी ऑप्टिमस L5
एलजी ऑप्टिमस L7
एलजी ऑप्टिमस L4 II
एलजी ऑप्टिमस L5 II
एलजी ऑप्टिमस L7 II
एलजी ऑप्टिमस 4X एचडी
एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल
एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एच.डी
एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल
विको सिंक फाइव
मेमो जेडटीई V956
सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
सैमसंग गैलेक्सी कोर
सैमसंग गैलेक्सी एस 2
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
विको डार्कनाइट जेडटी
सोनी एक्सपीरिया मिरो
सोनी एक्सपीरिया आर्कएस
सोनी एक्सपीरिया नियो एल

(साभार -अमर उजाला।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments