Thursday, January 9, 2025
HomeNationalWhatsApp, Facebook, Telegram और Signal, जानिए कहां आपका कितना डेटा सेव होता...

WhatsApp, Facebook, Telegram और Signal, जानिए कहां आपका कितना डेटा सेव होता है?

आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपका बहुत सारा डेटा इन साइट्स पर मौजूद रहता है. अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नई पॉलिसी है जिसमें अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सऐप पर आपका डेटा कंपनी स्टोर करेगी और उसे अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेगी. अगर आप व्हाट्सऐप की इस शर्त से एग्री नहीं करेंगे तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. हाल में एप्पल कंपनी ने आईफोन के ऐप स्टोर में मौजूद सभी एप्स को डेटा स्टोर से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा था. जिसके बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम के डेटा आंकड़े सामने आए हैं. ये प्लेटफॉर्म यूजर्स का कौन कौन सा डेटा स्टोर करते हैं आईये जानते हैं.

 

ऐपल की प्राइवेसी लेबल्स अपडेट से पता चला है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप आपका सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करते हैं. इसके अलावा पेरेंट कंपनी इंस्टाग्राम भी आपका काफी डेटा स्टोर करता है. फेसबुक मैसेंजर इस मामले सबसे लीड पर है.

 

WhatsApp डेटा स्टोर- व्हाट्सऐप आपकी डिवाइस ID, यूजर ID, एडवरटाइजिंग डेटा, परचेज हिस्ट्री, लोकेशन, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इंफॉर्मेंशऩ, कस्टमर सपोर्ट, अदर यूजर कंटेंट जैसा डेटा स्टोर करता है.

 

फेसबुक मैसेंजर डेटा स्टोर- परचेज हिस्ट्री, अदर फाइनेंशियल इंफो, प्रिसाइज लोकेशन, फिजिकल एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, नेम, फोन नंबर, अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, फोटोज-वीडियोज, गेमप्ले कंटेंट, अदर यूजर कंटेंट, सर्च हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री, यूजर ID, डिवाइस ID, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, एडवरटाइजिंग डेटा, अदर यूसेज डेटा, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा, अदर डेटा टाइप्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री, हेल्थ, फिटनेस, पेमेंट इंफो, ऑडियो डेटा, कस्टम सपोर्ट, सेंसिटिव इंफो, आईमैसेज, ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर सर्च हिस्ट्री, डिवाइस ID

 

Signal डेटा स्टोर- ये ऐप आपका किसी तरह का पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता. पर्सनल डेटा के तौर पर Signal सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है ये ऐप आपके नंबर से आपकी पहचान जोड़ने की भी कोशिश नहीं करता है.

 

Telegram डेटा स्टोर- टेलीग्राम आपका कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, यूजर ID जैसा डेटा स्टोर करता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments