Saturday, January 11, 2025
HomeStatesDelhiपश्चिम बंगाल: भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओँ के बीच झड़प, कई गाड़ियों में...

पश्चिम बंगाल: भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओँ के बीच झड़प, कई गाड़ियों में लगाई आग

कोलकाता, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम की यात्रा को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच हावड़ा में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Clash between BJP and TMC workers) की खबर है। भापका ने टीएमसी को हमले का आरोप लगाया है।

 

भाजपा के स्थानीय नेता का कहना है, ‘हमारे कार्यकर्ताओं पर आज हमला किया गया। अगर टीएमसी इस तरह की राजनीति करना चाहती है, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा’।बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के मौके पर पीएम मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। इस दौरान पीएम विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आमंत्रित हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments