Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowशाबाश...!, कर दिया कमाल, जनपद के नौनिहाल ऋषि भूषण ने पास की...

शाबाश…!, कर दिया कमाल, जनपद के नौनिहाल ऋषि भूषण ने पास की ‘सीए’ की परीक्षा

हरिद्वार, (नीरज वशिष्ठ )संस्कारों की सार्थक सोच और कड़ी मेहनत की साकार अनुभूति ही हमें आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती है, क्योंकि परिश्रम के साथ किया गया कोई भी कार्य बेकार नहीं जाता और उसका शत प्रतिशत परिणाम जब मिलता है तो उस समय की यह सकारात्मक प्रतिभूति मनुष्य के भीतर और आगे बढ़ने की चाह पैदा कर देती है, फिर तो बस मन से यही शब्द शब्दाचीन हो जाते हैं, शाबाश…!, कर दिया कमाल |

हम बात कर रहे एक ऐसे नवयुवक की जिसने परिवार को वह खुशियाँ दे दी और आज जनपद का हर निवासी बधाई दे रहा है, हम हरिद्वार बिल्वकेश्वर कालोनी निवासी कुलभूषण शर्मा के बेटे ऋषि भूषण शर्मा की बात कर रहे हैं, बेटे द्वारा सीए की परीक्षा पास करने पर परिवार में खुशी व उत्साह का माहौल है, परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही परिजनों ने बेटे ॠषि भूषण शर्मा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे आर्शीवाद दे जीवन में आगे पथ पर बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ऋषि के दादी वेद प्रकाश शर्मा व दादी दुर्गेश शर्मा ने अपने पौत्र को मिठाई खिलाकर उसे आर्शीवाद दिया।

बिल्वकेश्वर कालोनी में संयुक्त परिवार में रहने वाले ऋषि की छोटी बहन श्रुति शर्मा भी सीए की परीक्षा की तैयारी कर रही है। ऋषि ने केन्द्रीय विधालय हरिद्वार से हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा पास कर सीए की परीक्षा दी थी। अपनी परीक्षा में सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षकों तथा अपने दादा दादी को देते है। संयुक्त परिवार में ऋषि के दोनों चाचाओं के बच्चे भी अपने भाई को अपना आर्दश मान पढ़ाई कर रहे है ऋषि के पिता कुलभूषण शर्मा गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में तथा माता डा. मोना शर्मा एसएमजेएनपी जी कालेज में असि. प्रोफेसर (तदर्थ) के रूपमें कार्यरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments