Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वीली में सड़क पहुंचने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष का स्वागत

स्वीली में सड़क पहुंचने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष का स्वागत

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्वीली में सड़क मार्ग पहुंचने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी का भव्य स्वागत किया। गांव में सड़क आने से उत्साहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाया। जबकि स्वीली गांव की कंचन डिमरी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर उनका भी भव्य स्वागत किया गया।
जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्वीली और डुंगरी गांव काफी समय से सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए थे। ग्रामीणों ने लंबे समय तक सड़क मार्ग के लिए संघर्ष किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संघर्ष समिति का गठन करके स्वीली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णानंद डिमरी को अध्यक्ष बनाया। कृष्णानंद डिमरी लगातार सड़क निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे। ग्रामीणों का आंदोलन सफल हुआ और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में स्वीली और डुंगरी गांव सड़क मार्ग से जुड़ गए। सड़क पहुंचने पर स्वीली गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में समस्त ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया गया।
अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से आज स्वीली और डुंगरी गांव सड़क से जुड़ गए हैं। सड़क न होने के कारण गांवों से निरंतर पलायन जारी था। सडक निर्माण होने के बाद अब गांवों से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी। वहीं सम्मान समारोह में गांव की कंचन डिमरी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष आचार्य वाचस्पति डिमरी ने की। इस मौके पर नीलकंड डिमरी, आनंदमणी डिमरी, विजयानंद डिमरी, चैतराम डिमरी, प्रकाश डिमरी, राकेश डिमरी, दीपक डिमरी सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments