Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowबारातियों का टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा, दो को किया घायल

बारातियों का टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा, दो को किया घायल

हरिद्वार (रुड़की), जनपद के रुड़की में दूल्हे के साथ बारात में जा रहे बारातियों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पाद मचाया।विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई। वहीं मारपीट का पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं इस मारपीट की घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए, पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक बारात भगवानपुर की तरफ जा रही थी, बारात में करीब 12 से अधिक कार बताई गई, जिनमें करीब सौ लोगों सवार बताए जा रहे हैं। जैसे ही बारात की गाड़िया करौंदी गांव स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची तो महंगी गाड़ियों से वीआईपी बनने के चक्कर में दूल्हे के साथ बारात में जा रहे बारातियों ने टोल की वीआईपी लाइन को कैप्चर कर लिया और वीआईपी लेन बंद होने के चलते बेरियर हटाकर वाहन निकालना शुरू कर दिए।
जिसका कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया, हालांकि कुछ देर तक तो कार सवार युवक अपनी मनमानी करते रहे लेकिन इसके बाद जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि बारातियों की भीड़ ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। हालांकि पूरा मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
वहीं इस घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी मंजीत और राहुल घायल बताए गए। मंजीत की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़तात की जा रही है।

 

हथियारों के सौदागर गिरफ्तार, तमंचा बन्दूक व कारतूस बरामद

नैनीताल, अवैध हथियारों के दो सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तमंचा, बन्दूक व कारतूस बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना मुखानी पुलिस व एसओजी को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ हथियारों के सौदागर अवैध हथियारों की डिलीवरी ेहेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम को बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार सवार दो लोग कार छोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें रखा तमंचा, बन्दूक व चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अनिल सिंह (29) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा व सर्वेश कुमार (24) पुत्र लाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी बताया। बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं उ.प्र. के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं। पुलिस के अनुसार मामले में कुछ आरोपियों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना भी संज्ञान में आया है मामले की जॉच कर रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से मिले सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि

देहरादून, जनपद की 20 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त नागरिक संगठन की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर संवाद किया । एसएसपी के साथ हुये संवाद में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने, नशाखोरी के सौदागरों को राज्य बदर करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाने दीपावली पर भयंकर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण वाले पटाखों पर रोक लगाने आदि विषयों पर भी सुझाव दिए गए। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधों पर रोक लगाने के लिए किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा की गयी । वक्ताओं ने संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी तथा उनके परिजनों से रात्रि में अकारण असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी अमरीक सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की।
ज्ञातव्य है कि टीएचडीसी कालोनी पथरी बाग निवासी त्यागी के परिवार से अकारण शराब पीकर विगत दिवस गाली गलौज की गई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा थाना पटेल नगर द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए नागरिकों ने इनका अभिनंदन भी किया।
वरिष्ठ नागरिकों का मंतव्य था की दून पुलिस विभाग में कार्मिकों की संख्या दुगना करने, अधिक वाहन तथा तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, आधे अधूरे संसाधनों आमजन को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहे हैं‌ सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।
संवाद में एसपी सिटी प्रमोद कुमार आदि अधिकारी भी शामिल थे। संचालन जगमोहन मेहंदीरत्ता तथा देवेंद्र पाल मोंटी ने किया। संवाद में संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण समिति, सेवानिवृत पेंशनर संगठन, पर्यावरण संरक्षण संगठन, मैं हूं सेवादार संस्था, सांख्य योग इंडिया, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच, क्षत्रिय चेतना मंच, आरटीआई इंडिया, नथनपुर समन्वय समिति, दून सिख रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, सर्वोदय मंडल, सोशल जस्टिस फाऊंडेशन, धाद, वेस्ट वैरियरस, अपना परिवार, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे‌। जिनमें निखिल शर्मा, मधु त्यागी, आशा लाल टम्टा,मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, रुचि त्यागी, एस एस गोसाई, कुलदीप सिंह ललकार,संदीप गुप्ता, उमेश कुमार, ताराचंद गुप्ता,सुशील सैनी,अवधेश शर्मा, यशवीर आर्य, डॉ. मुकुल शर्मा, महिपाल सिंह रावत, विकास त्यागी, नवीन नैथानी, कल्पना बहुगुणा,एसपी डिमरी,चौधरी रविंदर कुमार, उपेंद्र बिजलवान,दीपचंद शर्मा,चौधरी ओमवीर सिंह, खुशवीर सिंह, जितेंद्र डंडोना,ठाकुर शेर सिंह, उमेश कुमार, कैलाश, जीएस जस्सल, सुशील त्यागी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments