Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowफ्यूचर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड कोविड 19 विषय पर वेबिनार का आयोजन

फ्यूचर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड कोविड 19 विषय पर वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार 10 फरवरी (कुल भूषण )  गुरुकुल कांगरी समविश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्यन संकाय में अवोके इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर ष्फ्यूचर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड कोविड.19 विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। प्रवीण द्विवेदी को विषय पर एक सत्र देने के लिए आमंत्रित किया गया था। द्विवेदी ने वित्तीय प्रबंधन और वित्तीय योजना प्रक्रिया के महत्व के बारे में जानकारी दी। ऑनलाइन आयोजित इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने छात्रों में वित्तीय साक्षरता और जागरूकता के महत्व को समझाया।
फैकल्टी डीन प्रो0 वी के सिंह ने निवेश और प्रतिमान बदलाव पोस्ट कोविड .19 महामारी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस ऑनलाइन विशेषज्ञ से बात करने के लिए संकाय की ओर से डॉ0 आशीष आर्य  ने प्रवीण द्विवेदी का धन्यवाद किया और सफल आयोजन के लिए समन्वयक व्योमकेश भट्ट को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संकाय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। इस व्याख्यान में प्रो0 पंकज मदान, प्रो0 सुरेखा राणा ,प्रो0 बिंदू अरोड़ा,  प्रो0 पतिराज कुमारी  ,डॉ0 पूनम पैन्यूली, डॉ0 अनिल डंगवाल ,डॉ0 राजुल भारद्वाज ,डॉ0 आशीष आर्य ,डॉ0 मिथिलेश पांडे  डॉ0 मिहिर जोशी ,डॉ0 अमित अग्रवाल ,व्योमकेश भट्ट ,कपिल पांडे ने भाग लिया ।,
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments