देहरादून, राज्य में शनिवार से मौसम ने फिर करवट ली, पहाड़ी इलाकोंमें हल्की बारिश के बाद बर्फबारी हो रही है, पर्यटन नगरी मसूरी और धनौल्टी में इस सीज़न की चौथी बार की बर्फबारी हुई शुरू तथा निचले इलाकों में बारिश हो रहीहै। धनोल्टी मार्केट तथा आलू फार्म व्यु पॉइंट एप्पल गार्डन इको पार्क सुरकंडा देवी कद्दूखाल बुरांसखंडा तपोवन में जमकर बर्फबारी हो रही है।
जिससे क्षेत्र में बड़ी कड़ाके की ठंड तथा दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं ।
पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठा रहे हैं वही किसानों का कहना है कि इस साल अच्छी बर्फबारी होने से सेब के बगीचों तथा नगदी फसलों के लिए और गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। क्षेत्र के
होटल व्यवसाय के यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल इको सचिव तपेंद्र बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला महिपाल कठैत देवेंद्र बेलवाल ऐलम पंवार राजपाल राणा विपुल नौटियाल पंकज पवार आदि का कहना है अच्छी बर्फबारी होने से खेतों के लिए बहुत ही शुभ संकेत है |
Recent Comments