देहरादून, उत्तराखंड में फिर मौसम में परिवर्तन होने के संकेत हैं, राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना। मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी | उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने जारी की है।
उन्होंने 19 और 20 मई को उत्तराखंड में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की हैं। 20 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने/आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। ऐसे में इन जनपदों में लोगों को उचित स्तर पर तैयार रहना चाहिए। जिला प्रशासन ने भी अपने विभागों सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण रखने हेतु तैयार रहने को कहा है।
Recent Comments