Saturday, December 28, 2024
HomeNationalWeather alert : इन राज्‍यों में भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका

Weather alert : इन राज्‍यों में भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (भा॰मौ॰वि॰वि॰) भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम विज्ञान प्रक्षेण, मौसम पूर्वानुमान और भूकम्प विज्ञान का कार्यभार सँभालने वाली सर्वप्रमुख एजेंसी है। मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

देश में इन दिनों सर्दी का असर देखा जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल ज्‍यादा ठंड की जो संभावना व्‍यक्‍त की थी, वह सच होती दिखाई दे रही है। हालांकि इस दौरान बारिश का भी अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग IMD का अनुमान है कि अभी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कहीं पर मध्‍यम बारिश होगी तो कहीं तेज हवा भी चलने की संभावना है। आगामी पश्चिमी विश्व के प्रभाव से दिल्ली और एनसीआर में भी 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

यह इस साल की सर्दियों की दिल्ली में पहली बारिश होगी। अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है। मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक तमाम शहर ऐसे हैं जहां पारा गिरते हुए औसत से नीचे पहुंच गया है और समय से पहले ही सर्दी आ गई है। स्‍कायमेट वेदर का अनुमान है कि अभी कई शहरों में बारिश नहीं होगी और मौसम पूरी तरह से सूखा रहेगा। जानिये देश में कहां कैसा मौसम रहेगा।
उत्तर भारत में जल्द ही एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर पहुंचेगा। 12 से 14-15 नवंबर तक उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसमी हलचल बढ़ेगी, जिससे उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार थमेगी।

इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में हवाओं की रफ्तार कम रहेगी और हवा की दिशा में परिवर्तन भी होगा जिसके चलते दिल्ली प्रदूषण में किसी तरह की कमी आने की संभावना फिलहाल नहीं है।
तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-थलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा की भी संभावना है।
अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चंडीगढ़, अमृतसर, करनाल, अंबाला, हिसार, लुधियाना, पटियाला, चुरू, श्रीगंगानगर समेत उत्तर भारत के लगभग सभी शहरों में बारिश की उम्मीद नहीं है।
राजस्थान के भी उत्तरी शहरों में भी तापमान में गिरावट हुई है। चुरू में सामान्य से 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री दर्ज किया गया।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश भले नहीं हुई लेकिन तापमान समय से पहले गिरने लगा है और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है।
दीपावली के आसपास यानि 13-14 नवंबर तक तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और यह सामान्य के स्तर पर फिर से पहुंच जाएगा क्योंकि हवाओं के रुख में बदलाव होता हुआ नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments