Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandगज़ब की प्रतिभा है हमारे नौनिहालों में: अमेन्द्र बिष्ट

गज़ब की प्रतिभा है हमारे नौनिहालों में: अमेन्द्र बिष्ट

नैनबाग/टिहरी, पहाड़ जैसा हौसला हमारे बच्चों में भी है। उनके अंदर खेलों के प्रति जुनून देखने लायक है। हमारे नौनिहालों में गज़ब की प्रतिभा है, उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

यह बात टिहरी जिला पंचायत सदस्य एवं आम आदमी पार्टी नेता अमेन्द्र बिष्ट ने युवा कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता के शुभारम्भ अवसर पर कही। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज घोड़ाखुरी में आयोजित खेल महाकुंभ में अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हमारे नौनिहालों में गज़ब की प्रतिभा है। पहाड़ के बच्चों में पहाड़ जैसा हौंसला है जिसे बरकरार रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे का प्रचलन तेज़ी से फैल रहा है। जिससे बच्चों को बचने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान कर शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अमेन्द्र बिष्ट ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गये। बॉलीबाल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत पंतवाड़ी, कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में नेगियाणा की टीमें विजयी रहीं। दौड़ की अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में सोहन, सूरज, इतिका, हिमानी विजेता रहे। गोला फेंक में सूरज और सोनिका विजेता रहे। चक्का फेंक में सोहन और सोनिका, लम्बीकूद में भी सोहन और सोनिका विजेता रहे। भाला फेंक में सूरज व सोनिका ने सबसे लम्बा भाला फेंका।

इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष त्रेपन सिंह रावत, आदेश असवाल, अजीत पंवार, अनिल सिंह कंडारी, रघुवीर कंडारी, महिपाल सिंह चौधरी, अरविन्द हनुमंती. जग़पाल सिंह कटारिया, रश्मि परमार, निमा पंवार, जयप्रकाश, भीम सिंह पंवार, प्रशान्त बिष्ट, लोकेंद्र सिंह रावत, शान्ति सिंह हनुमंती, शशि डोभाल, पूनम लख़ेडा, भानु प्रकाश, अनिल नौटियाल, विरेंद्र नौटियाल, महावीर पंवार, सचिन चौहान अत्रि डोबरियाल समेत सैकड़ों खिलाड़ी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments