देहरादून , इकोग्रुप द्वारा देहरादून शहर में कूड़े को प्रबंधन कर जीरो वेस्ट की तरफ अग्रसर करते हुए सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में आज प्रातः काल अभियान चलाया और इसके स्थानीय निवासियों को कूड़े को वेस्ट के सही निस्तारण एवं विशेषकर कम्पोस्टिंग से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। यह अभियान वेस्ट वॉरियर देहरादून के सौजन्य से शुरू की गई मुहिम की कड़ी में अभिव्यक्ति सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया ।
इको ग्रुप ने मुख्य रूप से सेग्रीगेशन ,सूखा ओर गीला कूड़े को पृथक कर प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने का आवाह्न कर सेग्रीगेशन और प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रयास से घर से निकलने वाला कूड़े में कमी आएगी, घर में सूखे कूड़े को अलग कर रिसाइकिल करने के लिए भेजा जा सकता है , पर्यावरण की रक्षा भी होगी और साथ साथ इको ब्रिक्स को उपयोग में लाकर बेंच, पेडेस्टल , स्टूल इत्यादि भी बनाये जाएंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन में अभिव्यक्ति सोसायटी से दामिनी ममगाई अध्यक्ष, गीतांजलि डोंडियाल उपाध्यक्ष एवं श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा के विशेष सहयोग से किया गया।
इको ग्रुप की इस मुहिम में करीब 30 स्थानीय निवासियों ने भाग लिया इन सब निवासियों को प्लास्टिक के ग़लत निस्तारण से संबंधित खतरों एवंइको ब्रिक्स द्वारा इसके सदुपयोग के बारे में विस्तार से इको ग्रुप के सदस्य भारत शर्मा ,अमित जैन ,संजय भार्गव और राकेश भारद्वाज द्वारा चर्चा की गई।
साथ ही घरों से निकलने वाले घीले कूड़े विशेष कर सब्जी एवम फलो के कंपोस्त्तिग करने पर विशेष चर्चा की गई। प्रत्येक प्रेरित सदस्य ने इको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण संरक्षित करने का प्रण लिया ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर इको ग्रुप के सार्थक प्रयास से कूड़ा प्रबंधन एवं देहरादून शहर में लोगो को जागरूक करने में मदद मिलेगी ।
Recent Comments