Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowफांसी पर लटकी महिला को समय रहते पुलिस ने बचाया, किया अस्पताल...

फांसी पर लटकी महिला को समय रहते पुलिस ने बचाया, किया अस्पताल में भर्ती

देहरादून, कालसी के थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ फांसी के फंदे पर झूल रही एक महिला के लिए देवदूत बनकर आ गए | दरअसल चकराता कालसी के थाना अध्यक्ष को फोन पर सूचना मिली कि थाने से करीब 4 किलोमीटर दूर एक महिला घरेलू झगड़े के कारण अंदर से कुंडी लगाकर बंद हो गई है और उसने खुद को फांसी लगाई है |

यह सूचना मिलते ही बिना देर किए थाना अध्यक्ष कालसी सब काम छोड़कर अशोक राठौड़ पुलिस बल के साथ सिर्फ 6 मिनट में घटना स्थल मौके पर पहुंच गए,
घटना स्थल पर देखते हैं की कमरे के अंदर कुंडी लगी थी और बाहर परिवार के लोग दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दरवाजा तोड़ नहीं पा रहे थे |

खिड़की से देखा तो महिला पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी, देरी ना करते हुए थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने दरवाजे को तोड़ दिया और तुरंत अंदर जाकर महिला को फंदे से उतारा |
अगर थोड़ी भी देर पुलिस के आने में हो जाती तो महिला की फांसी से मौत हो सकती थी, फांसी के फंदे से उतारकर महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अब उसकी स्थित है, पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके के लोग बेहद खुश हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments