Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowराज्य सरकार से मिली पुरस्कार राशि से वितरित की गर्म जैकेट

राज्य सरकार से मिली पुरस्कार राशि से वितरित की गर्म जैकेट

हरिद्वार 14 फरवरी( कुल भूषण ) देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा  ने विष्व दिव्यांग दिवस पर राज्य सरकार से मिली पुरस्कार के रूप  में  पांच हजार रूपये की राषि से चंडीघाट स्थित  श्रीमहन्त दयालपुरी कुष्ठ आश्रम समिति मे गरीब कुष्ठजनो और दिव्यांगजनो एवं जरूरतमंद बच्चो को गर्म जैकेट बांटे।

35 परिवार वाले कुष्ठ आश्रम मे 28 परिवार के सदस्यो को गर्म जैकेट    वितरीत कर समाज के सामने समाजसेवा का उदहारण प्रस्तुत किया । संदीप अरोड़ा ने उपस्थित दिव्यांगजनो से कहा कि यह राज्य पुरस्कार आप सभी दिव्यांगजनो के प्रेम एवं आशीर्वाद स्वरूप मिले है इसलिए इस पुरस्कार पर पहला हक आप सभी का बनता है। संदीप अरोड़ा ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के दिव्यांगजनो ने अपनी समस्याये सामने रखी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments