Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedजिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत वार्ड आया के साथ मारपीट, संघ ने...

जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत वार्ड आया के साथ मारपीट, संघ ने विरोध में किया प्रदर्शन

हरिद्वार (कुलभूषण), चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने जिला महिला चिकित्सालय की वार्ड आया पूनम के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों को लेकर रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने का विरोध प्रकट किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने धरने की अध्यक्षता व संचालन शिवनारायण सिंह और राकेश भंवर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि अगर जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही नहीं तो जनपद स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष शिव नारायण सिंह और जिला मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
धरना प्रदर्शन में राकेश भंवर अरुण छत्रपाल सिंह रामपाल मुन्नी देवी अनिता संतोष कुमारी आरती सरोज कुसुम सुमन सुनीता ताजबर सिंह आशुतोष गैरोला राजेन्द्र तेश्वर सोम प्रकाश डॉ. विकासदीप पदम महेश कुमार रोहित दिनेश नोटियाल मूलचंद चौधरी सुदेश अजय रानी नितिन ने भाग लिया और आक्रोश प्रकट किया।

खेलकूद में प्रतिभाओं को निखारेगा एसएमजेएन : रविन्द्र पुरी

हरिद्वार, एसएमजेएन पीजी कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के मामले में भारत अपना लोहा मनवा रहा है। भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन बखूबी किया है, जिसका ताजातरीन उदाहरण टोक्यो ओलम्पिक 2020 में देखने को मिला, जिसमें भारत के खिलाड़ियों जैसे नीरज चोपड़ा ने भाला फेक में स्वर्ण, वंदना कटारिया ने हाकी में रजत पदक विजेता रवि दहिया पी वी सिंधु मीराबाई चानू भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रूपिन्दर पाल हार्दिक सिंह शमशेर सिंह मनदीप सिंह व गुरजंत सिंह आदि अनेक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रीमहन्त ने कहा कि हमारे कालेज के छात्र छात्रा कालेज व विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैंए इसके के दृष्टिगत काॅलेज का खेलकूद मैदान को विकसित किया जा रहा है जिससे कालेज की खेलकूद प्रतिभाओं जैसे कबड्डी हाकी एवं एथेलेक्टिस क्रिकेट आदि को निखरने का मौका मिलेगा।

प्राचार्य डा सुनील बत्रा ने कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस जोकि 29 अगस्त को भारतीय हाकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को समर्पित है उन्होंने ने खेल जगत की दुनिया में भारत को उच्च मुकाम तक पहुंचाया था।

उन्होंने कहा कि हमारे कालेज के लिए यह गर्व की बात है कि ओलम्पिक 2020 में हाकी में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया की छोटी बहन अंजली कटारिया तथा कालेज की छात्रा शुभांगी कंधेला कुण् शुभम भावना कार्की आदि ने हमारे महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं नार्थ जोन में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया है। डा. बत्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व विद्यालय द्वारा देहरादून में आयोजित अंतर महाविद्यालय हाकी महिला वर्ग प्रतियोगिता में कालेज की टीम ने प्रतिभाग किया तथा दुर्गा कोरंगा हिमानी तथा विमलेश ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय महिला हाकी टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर नार्थ जोन में विवि की ओर से प्रतिभाग किया था, ये कालेज के लिए अत्यन्त ही हर्ष की बात है।

जन्माष्टमी पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है विभिन्न बच्चों द्वारा इस मौके पर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।। नगर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओ द्वारा आयोजित होने वाले आयोजनों में बच्चों द्वारा प्रतिभाग करने के लिए बच्चों ने पूर्व अभ्यास किया | जन्माष्टमी के मौके पर नगर में रेलवे स्टेशन गीता भवन गुजरावाला भवन हरमिलाप भवन रामानंद आश्रम एसएमटी सहित विभिन्न संस्थाओं में जन्माष्टमी पर्व पर झाॅकियों का आयोजन किया जाता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments