Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandव्यास बने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड़, आदेश हुये जारी

व्यास बने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड़, आदेश हुये जारी

देहरादून, उत्तराखंड़ शासन ने शिक्षा विभाग में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। लीलाधर व्यास, जो वर्तमान में अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल के पद पर कार्यरत थे, को उनके मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
लीलाधर व्यास को नए पद के लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ते प्रदान नहीं किए जाएंगे। वे केवल अपने वर्तमान वेतन और भत्तों के आधार पर ही कार्य करेंगे। यह स्पष्ट किया गया है कि प्रभार संभालने के लिए उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सुविधा नहीं दी जाएगी।
लीलाधर व्यास को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत अपने नए पद का कार्यभार संभालें और निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड के रूप में कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाणक शासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments