(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- दोपहर बाद हुई भारी बारिश से लोग दहसत में है। आलम यह है कि बाजार की सड़को तक ने गदेरे का रूप ले लिया। अतिबृष्टि से जगह जगह सड़के बाधित हो गई व उफनते गदेरों को देख लोग दहसत मे है।
जनपद में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी। लगभग चार घंटे हुई भारी वारिश से उफनते गदेरे व नालों मे तब्दील सड़के अतिबृष्टि की भयावहता को दिखा रही है। रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र की बात करे तो मुख्य बाजार सहित जयमंडी गदेरा, माई की मंडी में आया मलबा, बेलणी की सडक पर जलभराव, सन बैंड सौड़ गदेरा, नये बस अड्डे पर हो रहा भूस्खलन, ओण गांव के ऊपर से हो रहे भूस्खलन से बने खतरे से नगर वासियों में दहसत बनी हुई है। वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भी अतिबृष्टि से हुये नुकसान की खबरें है।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई इन तस्बीरों से अतिबृष्टि की भयावहता को समझा जा सकता है।
Recent Comments