Friday, June 28, 2024
HomeStatesUttarakhandलोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना आवश्यक : पूनम चमोली

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना आवश्यक : पूनम चमोली

देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज नाला पानी रोड तपोवन देहरादून स्थित कृपा की माता कॉलोनी (कुष्ठ बस्ती) में मतदान के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी के समन्वय से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 50 से अधिक दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री पूनम चमोली ने बताया कि हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम है, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे आप सभी ऐसे मतदाता जो मतदान बूथ तक पहुंचने में असमर्थ हैं उन सभी के लिए मतदान बूथ तक परिवहन की सुविधा दी जाएगी तथा इसके अतिरिक्त मतदान बूथ पर सुगम्य व्यवस्था के अंतर्गत व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरण उपलब्ध करायें जायेंगे। निर्वाचन का मुख्य उद्देश्य आप सभी दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सुगम्यता प्रदान करना है ऐसे में आप सभी द्वारा मतदान किया जाना नितांत आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने सभी दिव्यांगजनों को आह्वान किया की देश की सुदृढ़ता में प्रत्येक दिव्यांगजन का मतदान महत्वपूर्ण योगदान रखता है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अतः सभी को मतदान अवश्य करना है और सक्षम ऐप पर पंजीकरण कर अपने लिए सुविधा भी मांगनी है। सुविधा मांगने के क्रम में सभी कुष्ठ बाधित दिव्यांग जनों ने मतदान बूथ तक जाने के लिए परिवहन की सुविधा मांगी तथा पांच दिव्यांगजन ने व्हीलचेयर की सुविधा के लिए भी आग्रह किया।
इसी प्रकार बूथ जागरूकता सप्ताह मनाए जाने हेतु आज तृतीय दिवस पर लक्षित समूह दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने उन्हें सक्षम एप डाउनलोड करवाने तथा फार्म 12डी भरने में सहयोग करने हेतु जनपद में घर घर जाकर मतदाता प्रेरक वाहिनी, बीएलओ, वोटर सखी विभिन स्वयं सहायता समूहों द्वारा अभियान चलाया गए।

 

चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन ने आयोजित किया दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर

देहरादून, चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन, चेयरमैन डॉ. नरेश मेहरा के नेतृत्व में शिक्षक कॉलोनी, चौढमारी डोईवाला में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन 30 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक हुआ और स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई।

मेगा स्वास्थ्य शिविर की मुख्य बातें :

व्यापक जांचें शिविर में रक्तचाप मापन, आंखों की जांच और ACONTU (शायद किसी विशेष परीक्षण या सेवा का नाम) जैसी व्यापक स्वास्थ्य जांचें उपलब्ध थी।
बच्चों के स्वास्थ्य सेवाएं फाउंडेशन ने बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रदान किया और सामान्य पेडियैट्रिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया।
महिलाओं के स्वास्थ्य महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध थीं। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्राची राज, डॉक्टर शिवा गुप्ता, मोहित कुमार, रवि , सुरज, नैना की देखरेख में 146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं प्राकृतिक चिकित्सा की जागरूकता शिविर ने “चिरिता” के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा को प्रोत्साहित किया, जिसमें समग्र कल्याण को महत्व दिया गया समुदाय स्वास्थ्य को प्रेरित करना चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य संस्था द्वारा जरूर लोगों को दवाइयां वितरित की जाती है । यहां शिविर पांच वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के निवासियों को उनके स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की है। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र मेहरा, रूप सिंह, गीता मेहरा सुरेश चौहान, मौजूद थे।

 

कूड़े के ढेर व गंदगी को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समिति ने दिया पत्र

उत्तरकाशी (मोहन राणा), बाडाहाट नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को श्री आदर्श रामलीला समिति ने पत्र लिखकर रामलीला मंच के समीप कूड़े के जमाव की शिकायत की है।
नगर पालिका को ज्ञापन देने में समिति के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला अध्यक्ष गजेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष अरविंद राणा, विजय भट्ट, रमेश चोहान इत्यादि सभी लोग सम्मिलित थे।
समिति ने अपने पत्र में बताया कि भगवान श्री राम जी के मंचन का स्थान और रामलीला मंच के समीप काफी समय से कूड़ा पड़ा हुआ है, तथा मैदान के गेट पर भी कूड़ा पड़ा हुआ है।
रामलीला समिति द्वारा इस संदर्भ में 31 मार्च 2024 को एक बैठक आहुत की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों ने रामलीला मंच के आस-पास कूड़े की गन्दगी जमा होने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया।
समिति ने नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया है कि वे रामलीला मंच के समीप पड़े कूड़े को त्वरित साफ करें और दोबारा वहां कूड़ा न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जी के मंच और मंच के आस-पास की गन्दगी को हटाकर मंच को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर पालिका परिषद अपना योगदान दें।
श्री आदर्श रामलीला समिति ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त कूड़ा नगर पालिका परिषद के द्वारा डाला गया है, जो एक खेद का विषय है। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताया है जिसे तत्काल हल करने की आवश्यकता है।
समिति ने नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया है कि वे रामलीला मंच के समीप पड़े कूड़े को त्वरित साफ करें और दोबारा वहां कूड़ा न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जी के मंच और मंच के आस-पास की गन्दगी को हटाकर मंच को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर पालिका परिषद सहयोग करें।
इस घटना के पश्चात, श्री आदर्श रामलीला समिति और नगर पालिका परिषद के बीच संवाद की आवश्यकता है। यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो सुनिश्चित करेगा कि ऐसी समस्याएं भविष्य में न हों। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्थानीय निवासी और समुदाय के सदस्य इस प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि वे अपने आप को सुरक्षित और स्वच्छ महसूस कर सकें।
इस घटना के बाद, नगर पालिका परिषद की कार्रवाई का इंतजार करते हुए, श्री आदर्श रामलीला समिति ने अपनी आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि नगर पालिका परिषद उनकी शिकायत को गंभीरता से लेगी और जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।

 

राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन (सीटू) की बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यशाला में संपन्न हुई

देहरादून, राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन संबंध (सीटू) की एक आवश्यक बैठक राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सेवानिवृत्ति व सेवारत कर्मचारियों ने भाग लिया बैठक में यूनियन के प्रांतीय महामंत्री दया किशन पाठक ने कहा कि परिवहन निगम में 11-11 2020 को एक आदेश जारी किया गया था कि परिवार निगम में कार्य कर रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूर्व में गलत भुगतान किया गया पत्र संख्या 164 दिनांक 11. 11 2020 का आदेश जारी कर कर्मचारियों के वेतन से कटौती के आदेश पर कटौती करनी शुरू कर दी यह सभी परिवहन निगम के चालक परिचालक के पद पर नियोजित थे । वर्षों से चालकों व परिचालकों के वेतनमान का निर्धारण करने के लिए पांच सक्षम अधिकारियों की कमेटी होती है और उनके द्वारा चालक एवं परिचालकों के वेतन का निर्धारण किया गया था ।कमेटी द्वारा वेतन का गलत निर्धारण करने के परिणाम स्वरूप आज कर्मचारियों के वेतन एवं उनके विधिक देयो को से कटौती किया जाना सरासर अनुचित व विधि के विरुद्ध है । क्योंकि इसमें चालक एवं परिचालकों का किसी प्रकार का लेश मात्र दोष नहीं है पूर्व के वेतन निर्धारण के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं । चालक एवं परिचालक उस वेतन पर हर वर्ष आयकर का भुगतान भी कर रहे हैं निगम के कुछ आला अधिकारियों के गलत आदेश के बाद सेवा कर रहे हैं व सेवानिवृत कर्मचारियों की ग्रज्युएटी (उपादान) धनराशि से एक मुस्त कटौती की जा रही है जो सरासर नियम के विरोध है जिस पर मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा दिनांक 9 .3 .2022 व दिनांक 12 .1. 2024 के निर्णय में कर्मचारियों से इस कटौती को किये जाने को गलत ठहरा है किंतु निगम प्रबंधन द्वारा मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड के पारित निर्णय का भी उल्लंघन किया जा रहा है और सेवारत कर्मचारियों के वेतन से निरन्तर कटौती की जा रही है।
बैठक में बलवीर सिंह रावत ने कहा कि परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय को भी अनदेखा पर उल्लंघन कर रही है निगम ने जिन कर्मचारियों की कटौती की गई है उसको तुरंत निरस्त कर कटौती की गई धनराशि का तत्काल भुगतान कर्मचारियों को किया जाए और निगम के छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निगम नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जाए बैठक में उदय वीर सिंह मंगल सिंह, महेश कुमार ,श्याम सिंह ,अशोक शर्मा , शुशील शर्मा , रमेश सिंह , प्रदीप , सुरेश कुमार , हरेंद्र कुमार , भुवन चंद , सुखबीर सिंह , रविन्द्र कुमार , देश राज , आदि उपस्तिथ थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments