Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड़ पुलिस के जवानों के साथ बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने...

उत्तराखंड़ पुलिस के जवानों के साथ बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने खेला वॉलीबॉल मैच

देहरादून, उत्तराखंड़ की यात्रा पर आये बॉलीवुड के दमदार सुपरस्टार अक्षय कुमार शुक्रवार की सायं दून पुलिस लाइन पहुंचे और जहां उन्होंने पुलिस जवानों के साथ वॉलीबॉल का मैच भी खेला | इस मैच अक्षय कुमार की टीम ने एडीजी अमित सिन्हा की टीम को हरा दिया, मैच के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार की फिटनेस के सभी दर्शक दंग रह गये | मैच समाप्ति के पश्चात डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मिलकर जीती और हारी दोनों टीमों को पुरस्कार भी वितरित किए |May be an image of 7 people and people smiling
अभिनेता को वॉलीबॉल खेलते देख दर्शक कई बार रोमांचित होकर अक्षय अक्षय चिल्लाने लगे, मैच में पुलिस जवानों के साथ अक्षय कुमार एक मंजे हुये खिलाड़ी की तरह वॉलीबॉल खेलते नजर आए कई बार उन्होंने मैच प्वाइंट भी लिए और दूसरी टीम को जमकर छकाया भी इस अवसर पर पुलिस स्टेडियम में मौजूद लोग अक्षय कुमार की फिटनेस देख कर खासे प्रभावित नजर आए, इस दौरान प्रशंसकों को भी अक्षय कुमार ने नाराज नहीं किया और उन्हें फोटो और ऑटोग्राफ भी जम कर दिए | इस अवसर पर डीजीपी उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण के बड़ी संख्या में पुलिस लाइन मैदान दर्शक मौजूद थे |May be an image of 2 people and text
गौरतलब हो कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग की लोकेशन के सम्बन्ध में यहां आये हैं, उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की, पुलिस लाइन में मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार पुलिस लाइन दो घंटे रूके रहे |

 

May be an image of 3 people and crowd

May be an image of 7 people, flute, violin, speaker and saxophone

May be an image of 6 people and people playing voleyball

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments