दुगड्डा, दुगड्डा विकास खण्ड के अन्तर्गत जुवा ग्राम वासियों द्वारा सड़क मार्ग के नदी पर पुल बनाने की मांग के लिए धरना दे रहे थे , जिसको भाजपा के किसान मोर्चे के सदस्य ने जूस पिलाकर समाप्त कराया ।
गौरतलब है कि यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत पिछले दो माह से दुगड्डा विकास खण्ड के जुवा के ग्रामीण सड़क के मार्ग पर पुल की मांग की को लेकर धरने पर बैठे थे । जिसको भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विश्वजीत सिंह नेगी ने जूस पिला धरना समाप्त करवाया ।
श्री नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गई घोषणा के बाद जारी शासनादेश की प्रति भी सभी ग्रामवासियो को दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर घर तक सुविधा पहुंचा रही हैं । कहा सरकार द्वारा यमकेश्वर में सड़कों को गांव गांव तक जोड़ने का वादा पूरा किया जा रहा है।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दुगड़डा भावना चौहान, मंडल अध्यक्ष भाजपा ब्रिजमोहब उनियाल,मंडल महामंत्री राजेंद्र नौटियाल, जितेंद्र खर्कवाल,ग्राम प्रधान जुवा इस्लाम,हेमचंद धुलिया, अभिनंयु, दीपक नेगी ,अंजुल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,मनोज कंडवाल,राजेन्द्र बिष्ट, रविंदर नेगी छेत्र पंचायत सदस्य उमरैल,पूर्व प्रधान मातबर सिंह नेगी,आशा देवी, गीता देवी,कृष्ण देवी,इंदु देवी,सावित्री देवी, कांति देवी,सशी देवी,मनीष, यशपाल असवाल आदि
Recent Comments