Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandविशाल ब्राह्मण महाकुंभ 24 सितम्बर को होगा आयोजित, महाकुंभ में रखी जायेगी...

विशाल ब्राह्मण महाकुंभ 24 सितम्बर को होगा आयोजित, महाकुंभ में रखी जायेगी 11 सूत्रीय मांग

देहरादून, उत्तराखण्ड़ ब्राह्मण फेडरेशन एवं संबद्ध एवं समस्त ब्राह्मण संगठन के तत्वावधान में ब्राह्मण जोड़ो अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजन 24 सितम्बर को पंत दीप हरकी पेडी हरिद्वार में किया जायेगा |
राष्ट्र स्तरीय इस विशाल ब्राह्मण महाकुंभ में लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है | यह जानकारी स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये कार्यक्रम के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने दी | उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सुनी जाती है और संगठित न होने के कारण ही ब्राह्मण समाज की सर्वत्र उपेक्षा की जा रही है | आज ब्राह्मण जाति शेष समाज के निशाने पर दिखाई देती है |
संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि देशभर में हो रही ब्राह्मण की अनदेखी को लेकर ब्राह्मण महाकुंभ के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग महाकुंभ में माननीय मुख्यमंत्री, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखी जाएगी, जिसमें ब्राह्मण को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही सरकारों को बताया जाएगा कि ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही इस्तेमाल न करें। समस्त भारतवर्ष में करोड़ों की संख्या में ब्राह्मण हैं, फिर भी ब्राह्मण अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं। पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि प्रथम बार उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले माह 25 सितम्बर को समस्त देशभर से बडी संख्या में ब्राह्मण सम्मिलित होंगे।

संयोजक विशाल शर्मा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता देशभर के कई राज्यों में जाकर निमंत्रण पत्र देने के लिए समस्त ब्राह्मण एवं समस्त ब्राह्मण संगठनों से मिलकर ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं। महाकुभ की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। उत्तराखंड व राजधानी देहरादून के ब्राह्मण समाज से अपील की है कि प्रत्येक घर से कम से कम एक सदस्य की महाकुंभ में उपस्तिथि सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यक्रम की सफलता हम उत्तराखंड वासियों की आन बान शान का का प्रश्न है । आज अगर हम एक नहीं हुए तो कभी नहीं। आज प्रेस वार्ता में उपस्थित डा.वी.डी. शर्मा, पंडित गोविंद बल्लभ पांडे, अरुण शर्मा, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट, महामंत्री शशि शर्मा, आचार्य पवन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद डोबरियाल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments