Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड : कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ : वर्चुअल क्लास के माध्यम...

उत्तराखण्ड : कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ : वर्चुअल क्लास के माध्यम से आॅनलाइन दिया जाएगा प्रशिक्षण

‘सामाजिक संगठनों के इंटर एजेन्सी ग्रुप उत्तराखण्ड, स्फेयर एकेडमी और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से संचालित करेंगे कोरोना कोविड से बचाव के पाठ्यक्रम’

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्फेयर एकेडमी एवं आईएजी के संयुक्त तत्वाधान में आज उत्तराखण्ड सचिवालय में कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ किया गया।
राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस0ए0 मुरूगेशन ने वर्चुअल माध्यम से आॅनलाइन कोविड एकेडमी का लोकार्पण किया। श्री मुरूगेशन ने सभी प्रतिभागियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज के कोविड-19 के इस दौर में कोरोना के प्रति व्यापक जन जागरूकता और कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर को जरूर अपनायें।
समाज के अति आवश्यकता वाले निर्धन, सबसे संवेदनशील और जोखिम वाले जनसमुदाय तक कोविड-19 एकेडमी के उद्देश्य, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जानकारियों का प्रचार-प्रसार हो तथा प्रत्येक स्तर पर आपसी तालमेल और समन्वयन स्थापित किया जाए यह समय की मांग है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में इंटर एजेन्सी ग्रुप (आपदा प्रबंधन हेतु सामाजिक संगठनों के समूह) की राज्य समन्वयक कुसुम घिल्डियाल ने आई0ए0जी0 का परिचय दिया साथ ही कोविड एकेडमी की जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में सक्रिय सामाजिक संगठनों के बारे में बताया। स्फेयर एकेडमी दिल्ली से वंदना चैहान ने कोविड एकेडमी के चार प्रमुख उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 राज्यों और अब आज उत्तराखण्ड सहित सात राज्यों में कोविड -19 एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आनन्द श्रीवास्तव तथा डाॅ0 पीयुष रौतेला का धन्यवाद किया।
स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव श्री रविन्द्र काला ने स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्देश्य और कोविड के रोकथाम हेतु उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उत्तराखण्ड में कोविड सम्बन्धी कार्यों और परियोजनाओं के संचालन में सी0एस0आर के आर्थिक संसाधनों तथा सहयोग के बारे में डाॅ अनिल जग्गी ने जानकारी दी।

रेडक्राॅस सोसायटी के उप सचिव श्री हरीश शर्मा ने राज्य में कार्यरत् 19 शाखाओं और 20 हजार सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में स्फेयर एकेडमी उत्तराखण्ड के समन्वयक गौरव सुयाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी सत्र में सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस0ए0 मुरूगेशन ने रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से निःशुल्क वितरित किये जाने वाले साबुन और मास्क प्रयोजन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर डोगरा को जन समुदाय को निःशुल्क बांटे जाने के लिए भेंट किये।

आज के इस कार्यक्रम में आई0ए0जी0 सदस्य संस्थाओं के आगाज़ फैडरेशन चमोली से जे0पी0 मैठाणी, पर्वतीय बाल मंच से सुधीर भट्ट, बिन्दु संस्था से रश्मि पैन्यूली, रेडक्राॅस से अनिल वर्मा, गणेशा सोसायटी से कु0 हेमा, जाड़ी उत्तरकाशी से द्वारिका प्रसाद सेमवाल, स्काउट्स एवं गाइड्स से बी0एस0 रावत, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डाॅ0 पी0डी0 माथुर, राहुल जुगरान, ज्योति नेगी और यू0एन0डी0पी0 से रंजन बोहरा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments