Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandबहू के साथ हैवानियत, गर्म तवे से जलाते थे ससुराली, चिल्लाती तो...

बहू के साथ हैवानियत, गर्म तवे से जलाते थे ससुराली, चिल्लाती तो मुंह में ठूंस देते थे कपड़ा

टिहरी, जनपद टिहरी के जाखणीधार निवासी एक विवाहिता के साथ जीवनगढ़ देहरादून में उसकी ससुरालियों ने वीभत्सता की सारी हदें पार कर दी है। पीड़िता महिला प्रीति 32 साल उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म लोहे के तवे से बुरी तरह से पूरे शरीर को जला दिया गया। उसके बाद पीड़िता के मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्जकरा दिया गया है, दरअसल मामला तब सामने आया जब पीड़िता प्रीति की मां सरस्वती शनिवार को जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ पहुंची उनको उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया गया। उसके बाद वह जबरन घर में घुसी तो उनकी बेटी बुरी तरह घायल हालत में उन्हें मिली तो वह सन्न रह गई। जिसके बाद पीड़िता के सास और ननद ने पीड़िता की मां के साथ अभद्रता व्यवहार करते हुए धमकी दी जिसके बाद पीड़िता की मां चुपचाप से अपनी पीड़ित बेटी को लेकर अपने घर रिंडोलगांव जाखणीधार टिहरी गढ़वाल पहुंची,तो बीते सोमवार को जब ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, मंगलवार सुबह पीड़िता प्रीति और ग्रामीण एसएसपी कार्यालय नई टिहरी पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी। प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह लोहे तवे से जलाया गया है। उनकी बेटी के तीन बच्चे उसका विरोध करते थे। तो बच्चों को भी मारा जाता था। उनकी बेटी के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नही है जिस कारण सास और ननद उनकी बेटी को मारते थे, पीड़िता महिला प्रीति 32 साल उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म लोहे के तवे से बुरी तरह से पूरे शरीर को जला दिया गया।
वहीं एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नई टिहरी कोतवाली में आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया है।

हैवानियत की हद :

पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था तथा त्वरित विवेचना कर अभियुक्तों की तत्काल गिरफ़्तारी हेतु जनपद की SOG टीम को निर्देशित किया गया | बता दें कि सोमवार को श्रीमती सरस्वती देवी निवासी रिंडोल जाखनीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी. उसके ससुराल वाले शुरू से ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन अब तो उसकी सास व ननद द्वारा हैवानियत की हद पार करते हुए लड़की को 15 दिन से बाथरूम में बिना खाना पानी दिए बंद कर रखा था व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाया जाता था और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास व ननद द्वारा उसकी पिटाई भी की जाती थी और कुछ दिन पहले ही गरम तव्वे से उसके सर पर भी वार किया था |

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से जब परिजनों द्वारा व अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भेंट कर अपनी बात सुनाई गयी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हर प्रकार के कानूनी व मानवीय सहायता हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया तथा पीड़िता प्रीति को उचित मेडिकल सुविधा प्रदान किए जाने हेतु CMS से वार्ता कर लड़की तत्काल मेडिकल हेतु भेजा गया. बता दें कि इस घटना का संज्ञान उत्तराखंड महिला आयोग ने भी लिया था और कड़ा एक्शन करने के निर्देश दिए गए थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments