नैनबाग (शिवांश कुंवर), तहसील नैनबाग के जल संस्थान में बिल जमा करने आए ग्रामीण बिना बिल जमा किए लौटना पड़ा, सुबह जब कुछ लोग पानी का बिल जमा करने पहुंचे लेकिन घंटों तक इंतजार करने पर भी जल संस्थान का कोई भी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचा, जिस कारण कई लोग वापस गए और कई ने इंतजार किया लेकिन कोइ भी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहा, ग्रामीण किशोरी लाल नैनगांव निवासी जल संस्थान में पानी का बिल जमा करने आए लेकिन एक घंटे के बावजूद भी कार्यालय में कोई भी कर्मचारी नहीं आया और ना ही दिखा जब कर्मचारी बिल जमा के दौरान अपने विभाग में मौजूद नहीं रहते तो आए दिन की स्थिति क्या रहती होगी l किशोरी लाल का कहना है कि अपने निजी कार्यों को छोड़कर नैनबाग जल संस्थान में बिल जमा करने आए थे लेकिन एक घंटे होने के बावजूद भी ना तो कोई कर्मचारी आया और ना ही किसी प्रकार का मोबाइल नंबर कार्यालय में लिखा है, जिससे किसी को संपर्क किया जा सके, जल संस्थान में नैनबाग द्वारा बड़ी लापरवाही देखी गई है l
स्थानीय निवासी सागर तोमर का कहना है कि विभाग को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और आम जनता के लिए समय पर उपलब्ध रहना चाहिए और जनता की सुविधा के लिए विभाग को तत्पर होना चाहिए, नैनबाग जेई जल संस्थान साधना राणा का कहना है कि आगे से इस तरह की लापरवाही विभाग द्वारा नहीं बरती जाएगी।
Recent Comments