रुद्रप्रयाग-जल संस्थान द्वारा थोपे गये हजारों के बिल से आक्रोशित गडमिल के ग्रामीणों ने आज जल संस्थान कार्यालय पर जमकर हंगामा किया । ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर लिफ्ट पंप योजना का पानी की आपूर्ति गॉव में नहीं हो पा रही है ओर विभाग लगातार विल ग्रामीणों को थमा रहा है। स्थिति यह है कि एक परिवार पर दो हजार से पॉच हजार तक का विल थमाया गया है। बाद मे अधिशासी अभियंता द्वारा ग्रामीणों की मॉग का उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण शान्त हुये।
अगस्त्य मुनी विकास खंड की ग्राम पंचायत गडमिल के प्रधान यशवंत बुटोला के नेतृत्व में आज भारी संख्या मे ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पर अत्यधिक विल थोपे जाने को लेकर आक्रोश जताया व अधिशासी अभियंता का घेराव किया ग्रामीण अपने साथ ग्रामीण विभाग द्वारा दिये गये विलों को भी साथ में लाये। ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्रामीणों को विभाग द्वारा दो दो बिल भेजे जा रहे है एक रामपुर लिफ्ट पम्प योजना का व दूसरा ग्रेविटी योजना का जबकि लिफ्ट पम्प के पानी की गॉव में आपूर्ति नहीं होती है। उनके द्वारा विभाग को पूर्व में भी लिखित सूचना दी गई लेकिन फिर भी बिल आना बंद नहीं हुआ।
अधिशासी अभियंता संजय सिहं का कहना है कि गांव को रामपुर लिफ्ट पम्प योजना से जोड़ा गया जिसका विल उपभोक्ताओं को दिया गया लिफ्ट पम्प योजना से पेयजल की आपूर्ति सुचारु रुप से न होने की बात बताकर ग्रामीणों द्वारा समय पर विलों का भुगतान नहीं किया गया। पेय जल आपूर्ति न होनै का मामला जब विभाग के संज्ञान में ग्रामीणों द्वारा लाया गया तो उनके द्वारा अग्रिम विलों पर रोक लगा दी गई थी । अब ग्रामीणों को बकाया राशि का बिल भेजा गया जिसको लेकर ग्रामीण आज उनसे मिले उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मॉग का यथा संभव समाधान किया जायेगा। अधिशासी अभियंता के समझाने पर ग्रामीण शान्त हुये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशवंत सिंह, कलम सिहं, सुरेन्द्र सिंह, बलभद्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष ममता नेगी, रेखा देवी, सुरमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Recent Comments