Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowजवाड़ी बाईपास को नगर पालिका में शामिल करने पर भडके ग्रामीण, विरोध...

जवाड़ी बाईपास को नगर पालिका में शामिल करने पर भडके ग्रामीण, विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग- नगरपालिका क्षेत्र विस्तारीकरण के खिलाफ ग्रामीण मुखर होने लगे। आज जवाडी व कालापहाड के ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आज ग्राम सभा जवाडी व दरमोला कालापहाड के ग्रामीणो ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल एंव ग्राम प्रधान पार्वती नौटियाल की अगुवाई में बैठक करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जवाडी बाईपास व कालापहाड क्षेत्र को नगर पालिका में सम्मिलित नहीं किया जाए। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल बताया कि किसी साजिश के तहत जवाडी बाईपास को नगर पालिका में सम्मिलित करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम प्रधान पार्वती देवी ने कहा कि जवाडी बाईपास को किसी भी कीमत पर नगर पालिका क्षेत्र में शम्मलित नही होने दिया जायेगा।उन्होने कहा कि इससे हमारी कास्तकारी भूमि, गौचरान व धार्मिक स्थल प्रभावित होंगे। दरमोला के प्रधान संतू लाल ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि ग्रामीणों की बात को अनदेखा किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिये बाद्य होगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments