Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowगावों में होने वाली संदिग्ध गतिबिधियों पर नजर रखेगें ग्राम प्रहरी, पुलिस...

गावों में होने वाली संदिग्ध गतिबिधियों पर नजर रखेगें ग्राम प्रहरी, पुलिस को करायेगें सूचना उपलब्ध

“कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने ब्रीफ कर गावों में अबैध शराब बिक्री, बगैर सत्यापन फेरी वालों को चेक करना, गावों में लडाई झगडा करने वालों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने आदि के दिशा निर्देश दिये है”।

रुद्रप्रयाग-राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में शामिल हुये गांवो में हो रहे अपराधों की सूचना समय पर पुलिस तक पहुंचे इसके लिये पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्रामों में नियुक्त किये गये ग्राम प्रहरियों से वार्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने ग्रामों में पूर्व से नियुक्त ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रहरियों को उनके द्वारा किए जाने वाले दायित्वों से अवगत कराते हुए गांव में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय से सम्बन्धित थाना-चौकी में देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने सभी ग्राम प्रहरियों को अपने थाना चौकी के प्रभारियों और बीट आरक्षी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखने और सूचनाओं का आदान-प्रदान जैसे शराब बेचने वाले, लड़ाई झगड़ा करने वाले, गांव में फेरी वाले का पुलिस सत्यापन चेक करने और सत्यापन न पाए जाने पर उनकी सूचना देने तथा संदिग्ध ब्यक्ति की सूचना देकर समय से कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए गए। यह भी अवगत कराया कि कर्तब्य निर्वहन के दौरान कभी भी कोई परेशानी होती है या कोई दबाव डालने की कोशिश करता है तो निःसंकोच उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments