Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending NowVideo: तपोवन डैम का ये खतरनाक वीडियो आया सामने, वर्करों की मौत...

Video: तपोवन डैम का ये खतरनाक वीडियो आया सामने, वर्करों की मौत का लाइव सीन, ऐसा था खौफनाक मंजर

चमोली। तपोवन डैम तबाह होने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ग्लेशियर टूटने के बाद बह रहे सैलाब से बचने के लिए जद्दोजहद साफ दिख रही है। करीब 8-10 वर्कर डैम पर फंसे हैं और सैलाब से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। डैम टूटने से पहले ही सैलाब एक ऐसा झोंका आता है जिसमें वे खुद को बचा नहीं पाते और काल की गाल में समा जाते हैं।

 

घटना का ये वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। यही मलबा बहकर NTPC की ढाई किमी लंबी टनल में घुस गया। यहां 39 वर्कर्स के फंसे होने की सूचना है। टनल को साफ कर वर्कर्स तक पहुंचने का काम चौथे दिन भी जारी है। भीतर से मलबा और पानी इतना तेज बाहर आ रहा है कि उसे रोक पाना मुश्किल हो रहा है। वर्कर्स तक पहुंचने में ITBP, NDRF, SDRF की टीम पूरे जोश से रात-दिन काम कर रही है। अभी तक महज 130 मीटर तक टनल को साफ किया जा चुका है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments