Tuesday, January 14, 2025
HomeNationalVIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में लगी आग, लोग डरकर भागे,...

VIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में लगी आग, लोग डरकर भागे, महिला ने बहादुरी से टाला बड़ा हादसा

नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए गाड़ी रुकी हुई देखी जा सकती हैं, वहां बाकी गाड़ियां भी मौजूद थीं. तभी एक गाड़ी आग (Vehicle Caught Fire At A Petrol Pump) लग गई. पेट्रोल पंप पर गाड़ी में लगी आग को देखकर सब डर गए और वहां से भाग निकलें. हालांकि वहां पर मौजूद एक महिला कर्मचारी से समझदारी दिखाई और आग को बुझाया.

जब सभी लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, उस वक्त एक महिला कर्मचारी का ऐसा साहस भरा कार्य करना. जाहिर सी बात है हर इंसान का दिल ये वीडियो छू जाएगा. इस वीडियो महिला कर्मचारी पंप के पास खड़ी है. वहां कई गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थीं. तभी शख्स एक लोडिंग ऑटो लेकर पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचा. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग को देख वहां मौजूद लोग भाग निकले. फिर महिला कर्मचारी ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया. देखें VIRAL VIDEO…

 

अब ये वीडियो कहां का है और कब का है ये तो नहीं पता, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई महिला की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो पर अब तक 32 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 6 हजार लोग वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments