दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,718 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं और पॉजिटिविटी दर 30.64% है।
नई दिल्ली: देश के अन्य जगहों की तरह दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,718 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं और पॉजिटिविटी दर 30.64% है। बता दें कि दिल्ली में एक से 14 जनवरी के बीच कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग नौ गुना बढ़ी है, लेकिन इसी अवधि के दौरान शहर के अस्पतालों में वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या में केवल दोगुना वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि आज करीब 20 हजार नए मामले आने की उम्मीद है और यह संख्या गत शुक्रवार को सामने आए 24,383 मामलों से कम है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी शुरू होने से अब तक 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले थे।
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते जैन ने कहा, “हम कह सकते हैं कि मामलों के लिहाज से महामारी दिल्ली में चरम पर पहुंच चुकी है। संक्रमण की गति धीमी होनी शुरू हो गई है। देखते हैं कब कमी आएगी।” उन्होंने दोहराया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की भर्ती होने की दर स्थिर है। यह पूछे जाने पर कि मामलों में कमी आने के साथ क्या दिल्ली में लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी. अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “इंतजार करें। मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। कल नए मामलों की संख्या कम होकर 24 हजार पर आ गई और आज यह 20 हजार के करीब हो जाएगी। इन्हें 15 हजार या इससे कम होने दीजिए तब हम देखेंगे।”
COVID19 | Delhi reports 20,718 new cases & 30 deaths in last 24 hours; Active cases rise to 93,407. Positivity rate remains at 30.64% pic.twitter.com/64HlCnSvc3
— ANI (@ANI) January 15, 2022
Recent Comments