Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandअंकिता हत्याकांड : महिला संगठनों का आरोप, राजनीतिक संरक्षण से प्रभावित हो...

अंकिता हत्याकांड : महिला संगठनों का आरोप, राजनीतिक संरक्षण से प्रभावित हो रही जांच

देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला एवं मानवाधिकार संगठनों के तथ्यान्वेषण दल ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के चलते जांच प्रभावित हो रही है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में कहा कि अंकिता मर्डर केस के बाद राज्य में एसआईटी प्रभारी, राज्य महिला आयोग, डीजीपी, मुख्य सचिव, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। पौड़ी डीएम की भूमिका पर भी सवाल उठाए। सबूतों को नष्ट हो जाने देने का शह का आरोप लगाया। यमकेश्वर की विधायक को भी कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि रातों-रात रिजोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। इस मामले की पड़ताल के लिए जब दल के सदस्य वनंतारा रिजॉर्ट में गए तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। इस तथ्यान्वेषण दल में उत्तराखंड महिला मंच, पीयूसीएल, जनवादी महिला समिति, महिला किसान अधिकार, महिला फेडरेशन, पर्यटन विशेषज्ञ, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।

 

मानदेय बढ़ोतरी को कार्य बहिष्कार करेंगे मास्टर ट्रेनरMaster trainer will boycott the honorarium hike - मानदेय बढ़ोतरी को कार्य बहिष्कार करेंगे मास्टर ट्रेनर

देहरादून, जैविक मास्टर ट्रेनर कृषि संघ ने मानदेय बढ़ोतरी को लेकर खरीफ सीजन में कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष हरिमोहन चौहान ने कहा कि जैविक मास्टर ट्रेनररोड के वेतन में 12 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं गई, जिस कारण उनको आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि जब तक सरकार उनका मानदेय नहीं बढ़ाती है कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

 

दून में भी दिखेगा ईगास का उल्लास, चार नवम्बर को होगा आयोजन

देहरादून, चार नवंबर को दून में भी ईगास का उल्लास दिखेगा। दून में पहाड़ की लोक संस्कृति से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं ने ईगास की तैयारियां तेज कर ली हैं। इस दौरान भैलो भी खेला जाएगा। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति चार नवंबर को गुरु नानक ग्राउंड बन्नू स्कूल रेसकोर्स में ईगास पर्व का सार्वजनिक आयोजन करेगा। शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष राजकुमार काकड़, महासचिव गौरव खंडूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल ने बताया कि इस मौके पर लोकगीत और पारंपरिक जन-जन आकर्षण का केंद्र होंगे। दून के कई लोगों को ईगास रत्न सम्मान दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments