Friday, January 24, 2025
HomeNationalरात को खाना खाकर सोए, सुबह घर से गायब मिली बेटी, असलियत...

रात को खाना खाकर सोए, सुबह घर से गायब मिली बेटी, असलियत सुनकर दंग रह गए परिजन

कोचिंग पढ़ाने के दौरान एक शिक्षक अपनी ही छात्रा से इश्क लड़ा बैठा। शिक्षक छात्रा से बेइंतहा मोहब्बत करने लगा था। वह उससे शादी करना चाहता था। इसकी छात्रा के परिजनों को कानो कान खबर तक नहीं थी। एक छात्रा कोचिंग पढ़ने गई लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन शुरू की तो असलियत सामने आई। बेटी के बारे में पूछते-पूछते वह शिक्षक के घर पहुंचे। यहां शिक्षकों के परिजनों ने लड़की के घर वालों को बेइज्जत करके भगा दिया। लड़की के घर वालों ने जब बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा मेरा बेटा ही तुम्हारी लड़की को लेकर गया है, वह उससे शादी करेगा तुम्हे जो करना है कर लो।

मामला भागलपुर जिले का है। पीरपैंती थाना में शेरमारी के एक पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी बेटी को एक शिक्षक भगाकर ले गया है। वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता है। उसकी बेटी शिक्षक के पास कोचिंग पढ़ने जाती थी। थाने में लिखाई रिपोर्ट में छात्रा के पिता ने आगे बताया है कि 27 जून की रात्रि हम सभी खाना पीना खाकर सो गए थे। सुबह जब जगे तो देखा कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर में नहीं थी। बेटी की तलाश में नाते-रिश्तेदारों के घर पूछा तो वहां भी नहीं मिली। काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बेटी जो इंटर पास है, जिसके पास वह कोचिंग पढ़ने जाती थी वही उसे शादी करने की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिक्षक के परिजनों ने भी बेटी के पूछने पर उसे धमकाया।( हिन्दुस्तान )

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments