देहरादून, दून स्थित निम्बूवाला में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों हेतु नवीन विभागीय वाहनों का लोकापर्ण किया |
मंत्री रेखा आर्य ने कहा की निश्चित ही हमारे विभागीय अधिकारियों को इन वाहनों के मिलने से उन्हें अपने विभागीय कार्य को करने के साथ ही आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी | साथ ही मंत्री आर्या ने मुख्यमंत्री का इन वाहनों के लोकार्पण हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया |
इस अवसर पर विभागीय सचिव श्री हरिचंद सेमवाल जी,उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह जी,डीपीओ श्री मोहित चौधरी जी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |
गीतकार प्रसून जोशी के साथ कला एवं साहित्य क्षेत्र से कलाकारों ने की सीएम से भेंट
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने भेंट की। इस अवसर पर कला एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े श्री सुधीर पाण्डे, श्रीमती शालिनी शाह, श्री प्रवीन काला, श्री अमित जोशी श्री राजेश शाह, श्री वरूण ढ़ौढ़ियाल एवं श्री गौरव ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया।
केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार श्री प्रसून जोशी ने देहरादून में सांस्कृतिक केंद्र शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन की ओर फिल्मकारों का रूझान तेजी से बढ़ा है। उन्होंने यहां पर सांस्कृतिक केंद्र के साथ ही रिसर्च सेंटर बनाने का सुझाव भी दिया। इस सांस्कृतिक केंद्र में लिटरेचर फेस्टिवल एवं वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पर आधारित विभिन्न कहानियों एवं यहां की कला व संस्कृति को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की दिशा में भी हमें प्रयास करने होंगे। कलाकारों ने राज्य में वेब सीरीज के लिए सब्सिडी देने का सुझाव भी दिया, जिससे यहां फिल्म जगत से जुड़े लोगों का और आकर्षण बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मकारों को देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आकर्षित कर रहा है। राज्य में फिल्मांकन के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा। फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव प्राप्त होते हैं, उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लिया जाता है।
महा जनसंपर्क के बाद अगले चरण में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करेगी भाजपा
‘जिला पंचायत, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अलग अलग चरणों में होगा संवाद’
देहरादून, महाजनसंपर्क अभियान की सफलता के बाद भाजपा आगामी चुनावों के मद्देनजर अपने कार्यक्रमों को निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से आगे बढ़ाने जा रही है ।
पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यूसीसी को लागू करने पर कांग्रेसी शंका, राहुल पर हाईकोर्ट के निर्णय पर कांग्रेसी धरने एवं स्मार्ट सिटी के कामों आदि विषयों पर पार्टी का रूख स्पष्ट किया ।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चुनावी जिम्मेदारी देने की दृष्टि से जिला पंचायत, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की अलग अलग चरणों में संवाद किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में हुई महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक के बाद पार्टी अगले चरण में पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है । अब प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के अपने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी संगठन के आगामी कार्यक्रमों में लगाने जा रही है । इस क्रम सबसे पहले सभी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के साथ हरियाणा में संवाद बैठक की जाएगी । उसके उपरांत राज्य के सभी 195 जिला पंचायत सदस्यों की गढ़वाल एवं कुमायूं स्तर पर फिर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं सदस्यों और अंत में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक की जाएगी ।
कांग्रेस यूसीसी लाने के पक्ष में या उलझाने के :
इस दौरान पत्रकारों द्वारा राज्य से पहल केन्द्र सरकार के यूसीसी लाने की कांग्रेसी आशंका पर पलटवार करते हुए कहा, सर्वप्रथम उन्हे स्पष्ट करना चाहिए कि वे यूसीसी लाना चाहते हैं या उलझाना चाहते हैं । जहां तक सवाल रहा इसे लागू करने का तो उत्तराखंड पहल करे या भारत सरकार अनिंतम लक्ष्य तो प्रदेशवासियों और देशवासियों के लिए एक समान कानून स्थापित करना है । उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि धर्म, जनजाति एवं सामाजिक वर्गों की विविधता के चलते इस कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सबसे मुफीद राज्य है । और यदि केंद्र सरकार भी इसपर आगे बढ़ता है तो प्रदेश ड्राफ्ट कमेटी के निष्कर्ष बेहद लाभकारी साबित होने वाले हैं ।
राहुल पर हाईकोर्ट के खिलाफ कांग्रेसी धरना, न्यायालयों पर दबाव बनाने की कोशिश
श्री भट्ट ने राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठने की घोषणा को न्यायालयों पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया है । उन्होंने कहा, निचली अदालत और उच्च न्यायलय के विद्वान जजों ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद ही निर्णय दिया है । अब ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ राजनैतिक आंदोलन करना सीधे सीधे निर्णयों को प्रभावित करने का प्रयास है । क्योंकि राहुल गांधी आदतन इस तरह के कृत्य करते है और उनके ऊपर अन्य मामलों में भी केस विचाराधीन है । ऐसे कांग्रेस पार्टी का आंदोलन करना स्पष्ट करता है कि वे इन तमाम प्रकरणों में भी प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहते हैं । उन्होंने कहा, यह पहला मामला नहीं है जिसमे किसी राजनेता को सजा मिली हो, वो बात और है कि इस स्तर पर ऐसे दो ही प्रकरण सामने आए हैं जब न्यायालय के निर्णयों का विरोध किया गया पहला आपातकाल के समय पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय दूसरा अब राहुल गांधी के समय ।
स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर सरकार गंभीर :
स्मार्ट सिटी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इस विषय पर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री बेहद गंभीरता से काम रहे हैं । विकास कार्यों को समय से करने एवं आम जनता की समस्याओं को दूर करने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है । शीघ्र ही इस प्रोजेक्ट की समीक्षा होने वाली है जिसके बाद और अधिक बेहतर परिणाम सबको दिखाई देंगे ।
एम्स ऋषिकेश और देवभूमि समिति के मध्य ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के बाबत करार
“समझौते पर एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने हस्ताक्षर किए”
ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश और देवभूमि समिति देहरादून के मध्य ऑक्सीजन की दरकार वाले मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के बाबत करार हुआ है। इससे एम्स में भर्ती के लिए आने वाले ऐसे मरीजों को एडमिशन देने की बजाए घर पर ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इतना ही नहीं दोनों संस्थाओं के बीच हुए इस एमओयू से अन्य गंभीर स्थिति के मरीजों को एम्स अस्पताल में भर्ती के लिए काफी हद तक बेड उपलब्ध हो सकेंगे।
गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य व समीपवर्ती राज्यों का सबसे बड़ा हायर सेंटर है। जहां गंभीरतम बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में कई दफा महज ऑक्सीजन की कमी से ग्रसित मरीजों को भी एम्स में भर्ती किए जाने से अन्य गंभीर मरीजों को दाखिला नहीं मिल पाता है। महज ऑक्सीजन की दरकार रखने वाले मरीजों को अन्य तरह के उपचार की आवश्यकता नहीं होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उनके घर पर ही सुलभ कराने के लिए यह अनुबंध किया गया है।
समिति को एम्स की ओर से इस तरह के मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं। इससे एम्स में खाली होने वाले बैड इलाज के लिए अस्पताल में एडमिशन लेने में सहूलियत होगी। एग्रीमेंट पर एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने हस्ताक्षर किए हैं।
ऑक्सीजन संबंधी जरूरतमंद मरीज इस सुविधा को घर बैठे निशुल्क प्राप्त करने के लिए देवभूमि समिति, 69 वाणी विहार, अधोईवाला, देहरादून से दूरभाष नंबर 091491 33650 / 08954287276 पर संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एम्स अस्पताल में फिलवक्त 960 बेड की सुविधा है। यहां उपचार के लिए उत्तराखंड के अलावा समीपवर्ती राज्यों उत्तरप्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा आदि के गंभीर रोगी इलाज के पहुंचते हैं। इसके लिए आपातकालीन 108 सेवा के जरिए एम्स अस्पताल में लावारिस पेशेंट्स को भी उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। ऐसे मरीजों का पूर्ण इलाज के उपरांत संस्थान का पीआर सैक्शन लावारिस पेशेंट्स के घर का पता ट्रेस कर उन्हें अपने घर भेजने की व्यवस्था करता है।
राजधानी में मेट्रो दौड़गी तो दौड़ेगी, हम जो बात कहते हैं तो उसे पूरा करते हैं : सुरेश जोशी
‘पहाड़ पर रेल भी हम चढ़ाने वाले हैं और राजधानी में मेट्रो भी हम ही चलाएंगे’
देहरादून, भाजपा ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कहा, पहाड़ पर रेल भी हम चढ़ाने वाले हैं और राजधानी में मेट्रो भी हम ही चलाएंगे ।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस द्वारा मेट्रो प्रोजेक्ट को जुमला बताने पर पलटवार करते हुए कहा, उन्हें तो ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन भी जुमला लगता था, उन्हें चार धाम आल वेदर रोड भी जुमला लगता था, राज्य में 6-6 मेडिकल कॉलेज स्थापित होना और ऐसे तमाम कार्य उन्हें जुमले लगते थे । लिहाजा प्रत्येक विषय के राजनीतीकरण से कांग्रेस को बचना चाहिए । उन्होंने कहा, जहां तक मेट्रो का विषय है तो जिन ऐजेंसियों व संस्थाओं को काम सौंपे गए हैं चाहे वह डीपीआर बनाना एवं टेक्निकल रिपोर्ट तैयार करना वह सभी बखूबी हो रहे हैं । उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा, भाजपा ने यदि कहा है कि राजधानी में मेट्रो दौड़गी तो दौड़ेगी । हम जो बात कहते हैं तो उसे पूरा करते हैं इसलिए जनता भाजपा पर भरोसा करती है । कांग्रेस जो कहती है उसके विपरीत चलती है इसलिए उनकी विश्वसनीयता शून्य है ।
कांग्रेस के उनकी पार्टी में तोड़फोड़ करने के आरोप के जवाब में श्री जोशी ने कहा, टूट वहां होती है जहां विचारधारा का अभाव हो या नेतृत्व कार्यकर्ताओं का भरोसा खो चुका हो । अब 100 वर्षों में कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और सिद्धांत को अपने कार्यकर्ताओं को नहीं समझा पाई हो और उनके शीर्ष नेता लगातार कार्यकर्ताओं का विश्वास खोते जा रहे हों, उनका तो विघटन होना तय है । रहा सवाल भाजपा का तो जो हमारी विचारधारा और सिद्धांतों में विश्वास करेगा उसपर विचार करने के उपरांत पार्टी में स्वागत है ।
बरसाती सीजन में क्षेत्र में रहकर व्यवस्थाएं देखे अधिकारी, पाई गई खामियों में सुधार लाएं : जिलाधिकारी
देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में शहर में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुगम बनाये जाने हेतु नामित किए गए सुपर जोनल, जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों से बैठक करते हुए सैक्टरवार निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियां एवं उनके निस्तारण हेतु तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया बरसाती सीजन में क्षेत्र में रहकर व्यवस्थाएं देखे, पाई गई खामियों में सुधार लाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अपने-अपने सैक्टर में दिख रही कमियों को मौके पर सुधार किये जाने की कार्ययोजना पर कार्य करे, तथा निरीक्षण के दौरान पूरी टीम उपरणों एवं मानवश्रम के साथ मौके पर जाएं, जिससे जो खामियां यथा सड़क पर गड्डे, नालिया चैक, जलभराव, झूलती विद्युत तार, टूटी पेयजल लाईन आदि समस्याएं दिख रही हों उनको त्वरित सुधार करें। साथ ही निर्देश दिए कि जहां पर नालियों का लिंक नही है, ऐसे स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम के साथ कच्ची नाली बना ली जाए, जिससे जलभराव की स्थिति न बने। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था के साथ ही झाड़िया कटान के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों पर मलबा न रहे जहां पर मलबा है उसे तत्काल हटवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने सभी टीमों को सैक्टरवार अपनी टीम के साथ बैठक कर प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने तथा प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सैक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-2 सैक्टरवार वाट्सएप्प गु्रप बनाते हुए सूचना का आदान-प्रदान करें। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को प्रत्येक सैक्टरवार कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत लाईने तथा विद्युत पोल पर झूलती अन्य लाईनों को सम्बन्धित विभाग से समन्वय करते हुए तारे हटवानें एवं सुव्यवस्थ्तिा करने के निर्देश। साथ ही निर्देशित किया कि यदि किसी स्थान पर गिरासू पेड़, जर्जर पोल हैं को हटवाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। एनएच सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माणधीन साइटों से मलबा हटवाने के निर्देश दिया। नगर निगम को नालियों की सफाई सहित नालियों एवं खुले में कूड़ा फैंकने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी वरूणा अग्रवाल, नमित रमोला, अमृता शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत, सहित समस्त जोनल एवं सैक्टर अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments