Saturday, February 22, 2025
HomeUncategorizedचुना खाला झड़ीपानी वाहन गिरा, एक की मौत

चुना खाला झड़ीपानी वाहन गिरा, एक की मौत

देहरादून, थाना कोतवाली मसूरी को आज डेढ़ बजे एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की एक वाहन चुना खाला झड़ीपानी मसूरी पर नीचे गिर गया है । सूचना मिलते ही थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक अ.उ.नि.बुद्धि प्रकाश व पुलिस बल सहित आपदा उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए । मौके पर जाकर पाया कि एक वाहन UK 07DZ 8051 रेनॉल्ट ट्रिम वाहन स्वामी नीरज पुत्र किशोरी लाल निवासी थान भवान धनोल्टी जिला टिहरी गढ़वाल अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया वाहन को वाहन स्वामी स्वयं ही चला रहा जिसके आधार कार्ड से नाम की पुष्टि हुई है । वाहन में एक ही व्यक्ति चालक सवार था जिसे 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मसूरी भिजवा दिया गया जहां पर डॉ. द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है । शव की पंचनामा कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments