Sunday, December 29, 2024
HomeUncategorizedजनता पर मुकदमा करना दर्शाता है कि स्थानीय विधायक तानाशाही में उतर...

जनता पर मुकदमा करना दर्शाता है कि स्थानीय विधायक तानाशाही में उतर आये : कवीन्द्र इस्टवाल

‘सतपाल महाराज के खिलाफ चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज से तहसील प्रांगड़ तक किया गया विरोध प्रदर्शन’

पौड़ी(चौबट्टाखाल), प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल के नेतृत्व में आज स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय जनता पर किये मुकदमे वापिस करने की माँग को लेकर सतपाल महाराज जी के खिलाफ चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज से तहसील प्रांगड़ तक विरोध प्रदर्शन किया गया।

कवीन्द्र ने कहा कि क्षेत्र के विधायक सतपाल महाराज द्वारा स्थानीय जनता पर मुकदमा करना दर्शाता है कि स्थानीय विधायक तानाशाही में उतर आये है । लोकतंत्र की सबसे अहम शक्ति को निशाना बनाना निंदनीय है और इस जनविरोधी कृत्य का हर स्तर पर विरोध करना जरूरी है, लोकतंत्र की आवाज़ को समर्थन देने के लिए कवीन्द्र इस्टवाल जी ने चौबट्टाखाल विधानसभा के प्रत्येक नागरिक से महाराज जी को मुकदमें वापस लेने के लिए दबाब बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर लोग अपनी जनता को मिठाइयां भेंट करते हैं जबकि चौबट्टाखाल के प्रतिनिधि अपनी जनता को मुकदमे भेंट कर रहे हैं। हम स्वतंत्र भारत में रहते हैं और भारत का संविधान जनता को गलत के खिलाफ विरोध करने का अधिकार देता है।

क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज द्वारा स्थानीय जनता फर्जी दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग को लेकर आज चौबट्टाखाल तहसील से डीएम पौड़ी को एसडीएम चौबटटाखाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया |
इस मौक पर सुरेंद्र सिंह रावत( पूर्व प्रमुख पोखरा) अरुणोदय बिष्ट( अध्यक्ष पोखरा कांग्रेस कमेटी), लाल सिंह भंडारी जी, सुशील सुंदर लाल जी( युवा अध्यक्ष) , अमरदीप सिंह जी, ( यूथ कांग्रेस जिला सचिव), विमल सिंह कोहली( वि०स० अध्यक्ष चौबटटाखाल सो०मी०) वीरेंद्र सिंह जी, अजय सिंह( क्षेत्र पंचायत सदस्य) , भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह जी, कल्याण सिंह जी, यशपाल रावत जी, सैन सिंह जी, लक्ष्मण सिंह जी , विक्की मंमगाई जी, विनोद सिंह जी, आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

 

 

स्वदेशी मेले में फैला नमामि गंगे का स्वच्छता सन्देश, स्वच्छ भारत की थीम को किया उजागर

देहरादून, स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी मेले में आज नमामि गंगे अभियान के तहत आज स्वच्छ भारत की थीम को उजागर किया गया | जिसमें मुख्य अथिति के रूप में मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने शिरकत करते हुए लोगों से दिनचर्या में स्वच्छता का परिपालन और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील की | इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरुक किया गया ।

विगत एक सप्ताह से भी अधिक समय से लोगों के बीच स्वदेशी के विचार और उत्पादों के लिए आकर्षण का केंद्र बने स्वदेशी मेले में स्वच्छता विषय आधारित महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | राज्य नमामि गंगे प्रोजेक्ट प्रबंधन ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भाग लिया | उन्होने इस अवसर पर स्वच्छता के संदेश आधारित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए वहाँ मौजूद लोगों से संवाद करते हुए कहा कि स्वदेशी के विचार आधारित ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी को उनकी जड़ों से जोड़ने रखने का है | क्यूंकि यदि हम अपनी वैचारिक जड़ों से मजबूती से बंधे रहेंगे तो स्वदेशी उत्पादों चाहे वह कृषि से जुड़े हों, कारीगरी से जुड़े हों, खान पान से या रहन सहन से जुड़े सभी के उपयोग के प्रति हममे ज़िम्मेदारी और गर्व का भाव अवशय रहेगा | उन्होने इस अवसर पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में भी भाग लिया और मेले के दौरान सफाई अभियान की ऐसी कोशिशों को स्वच्छता संदेश का दूर दूर तक पहुंचाने वाला बताया |

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के मध्यम से लोगों को बताया गया कि किस तरह से गंगा नदी को स्वच्छ रखा जा सकता है । साथ ही मेले मे मौजूद लोगों को गंगा की स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी गयी । स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि मेले को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया, जो इस बात का इशारा करता है कि आम जनता में स्थानीय पहचान और देश के प्रति कितना जुनून है | उन्होने बताया कि पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल थीम को लोग यहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़े स्टॉल, स्थानीय कारीगरों के हुनर से निर्मित सामान,पहाड़ के समृद्ध खान-पान के आयोजन और लोक कलाकारों के परफ़ोर्मेंस खूब पसंद कर रहे हैं उन्होने कहा कि अब जब मेला अपने अंतिम पढ़ाव, वावजूद इसके दूर दूर से मेला देखने लोग पहुँच रहे हैं जिससे दूकानदारों, कारीगरों व प्रतिभाग करने वाले कलाकारों के चेहरे खिले हुए हैं |

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेले को सफल बनाने में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी, , मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशमभर नाथ बजाज, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन, मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार परमार स्वदेशी जागरण मंच संरक्षक जे एस वारने मनोज जोशी, प्रशांत सिंह,मनोज पटवाल, मुकेश चौहान, नरेंद्र कुमार आदि ने सहयोग दिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments