Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandनवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संभाला कार्यभार

नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संभाला कार्यभार

“केदारनाथ यात्रा को बेहतर संचालित करवाना व स्थानीय जनसमुदाय की समस्याओं का समाधान रहेगी पहली प्राथमिकता”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिले के 26वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया । सोमवार सुबह नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में वित्त से संबंधित चार्ज संभालने के बाद कलक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की। इसके तुरन्तु बाद जिलाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुये।
आज सुबह कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुये यात्रा का अच्छे ढंग से संचालन हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य को गति देना, केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने पर विशेष फोकस होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में जो भी परमानेंट नेचर के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनपर निगरानी रखते हुए गति देने का कार्य किया जायेगा । नेशनल हाईवे, ऑलवेदर, रेलवे से जुड़े कार्यो को पारदर्शिता के साथ गति दी जाएगी। कहा कि स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने के अलावा आजीविका पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्थानीय जन समुदाय की हर समस्या के समाधान पर गंभीरता से कार्य होंगे। वर्तमान में वनाग्नि से हो रही दिक्कत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश है सभी विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना है। वन क्षेत्र हो या सिविल क्षेत्र जहां भी आग लगी हो, उस पर नियंत्रण के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएं। इसके लिए मंगलवार को बैठक रखी गई है। कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी जंगलों की आग के प्रति सूचित करें। ग्राम प्रधान हो या कोई भी जनप्रतिनिधि हो आग के मसले पर आपसी समन्यवय से मिलकर कार्य करने में सहयोग दें। नवनियुक्त जिलाधिकारी कार्यभार संभालने के बाद यात्रा ब्यवस्थाओं का जायजा लेने सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments