Sunday, May 4, 2025
HomeTrending Nowदून में खुला वात्सल्य डे केयर सेंटर, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सहूलियत

दून में खुला वात्सल्य डे केयर सेंटर, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सहूलियत

देहरादून, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में जो काम चल रहे हैं। उन्हें समय से पूरा करवाने का सरकार के स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह बात शनिवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीलू रौतेली महिला छात्रावास परिसर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने वात्सलय डे केयर सेंटर के भवन के लोकार्पण के दौरान कही। उनके साथ मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छह योजनाओं का काम पूरा हो गया है। प्रयास किया जा रहा है कि अन्य योजनाओं का काम तय समय के भीतर पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि वात्सलय डे केयर सेंटर बनने से कामकाजी महिलाओं के बच्चों की बेहतर तरीके से देखरेख हो सकेगी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने तय टाइमलाइन के हिसाब से काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और मै. जेएमडी कंस्ट्रक्शन की टीम की सराहना की। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने सेंटर के बेहतर संचालन के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने डीपीओ अखिलेश मिश्रा से कहा कि नेशल क्रेच पॉलिसी के अलावा भी सेंटर के संचालन को जो ठोस कदम उठाने हों, वह उठाएं। जल्द जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति प्रतिमाह शुल्क निर्धारित करेगी। स्टाफ की तैनाती होगी। सेंटर में छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को डे केयर की सुविधा मिलेगी। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी जगमोहन चौहान आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments